CPO Mini Mock Maths (04 June 2024)

Question 1:

A 600 m long train can cross a 1200 m long platform in 36 seconds. In how much time (in seconds) can it cross a 2200 m long bridge?

एक 600 मीटर लंबी रेलगाड़ी 1200 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म को 36 सेकंड में पार कर सकती है। वह 2200 मीटर लंबे पुल को कितने समय (सेकंड में) में पार कर सकती है?

  • 52

  • 56

  • 48

  • 44

Question 2:

A cylindrical vessel of height 32 cm and radius 18 cm is filled with sand. All this sand is used to create a conical pile. If the height of this conical pile is 24 cm, then what will be the radius of its base?

32 सेमी. ऊंचाई और 18 सेमी. की त्रिज्या वाला एक बेलनाकार पात्र रेत से भरा है। यह सारी रेत एक शंक्वाकार का ढेर बनाने के लिए प्रयोग की जाती है। यदि इस शंक्वाकार के ढेर की ऊंचाई 24 सेमी. हो, तो उसके आधार की त्रिज्या क्या होगी ?

  • 24 सेमी.

  • 36 सेमी.

  • 12 सेमी.

  • 48 सेमी.

Question 3: CPO Mini Mock Maths (04 June 2024) 3

  • 20

  • 10

  • 15

  • 5

Question 4:

Let x be the smallest number which when divided by 8, 9, 12, 14 and 36 leaves remainder 4 each time, but x is divisible by 11. What is the sum of the digits of x?

मान लीजिए x वह छोटी से छोटी संख्या है जिसे 8, 9, 12, 14 और 36 से विभाजित करने पर प्रत्येक बार शेष 4 बचता है, लेकिन x, 11 से विभाज्य है। x के अंकों का योग क्या है?

  • 4

  • 9

  • 6

  • 5

Question 5:

At the same rate of simple interest, Raghav lends Rs 7500 to Gopal for three years and Rs 5000 to Sachin for four years and receives Rs 3570 as interest from both. Find the interest given by Sachin.

साधारण ब्याज की समान दर पर राघव, गोपाल को तीन वर्ष के लिए 7500 रु. और सचिन को चार वर्ष के लिए 5000 रु. उधार देता है और दोनों से ब्याज के रूप में 3570 रु. प्राप्त करता है। सचिन द्वारा दिया गया ब्याज ज्ञात करें।

  • 1600 रु

  • 1580 रु.

  • 1500 रु.

  • 1680 रु.

Question 6: CPO Mini Mock Maths (04 June 2024) 6

  • a

  • c

  • d

  • b

Question 7: CPO Mini Mock Maths (04 June 2024) 8

  • c

  • b

  • d

  • a

Question 8: CPO Mini Mock Maths (04 June 2024) 10

  • c

  • a

  • d

  • b

Question 9:

A and B can finish a piece of work in 24 days and 40 days respectively. They work together for 8 days. C finishes the remaining work in 14 days. In how many days will A and C, working together, finish 75% of the same work?

A और B, किसी कार्य को क्रमशः 24 दिन और 40 दिन में पूरा कर सकते हैं। वे एक साथ 8 दिन तक कार्य करते हैं। C, शेष कार्य को 14 दिन में पूरा करता है। एक साथ कार्य करते हुए A और C, समान कार्य का 75% भाग कितने दिन में पूरा करेंगे?

  • 10 दिन

  • 15 दिन

  • 12 दिन

  • 9 दिन

Question 10: CPO Mini Mock Maths (04 June 2024) 13

  • 4

  • 2

  • 6

  • 8

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.