CPO Mini Mock Maths (04 June 2024)
Question 1:
The marked price of an article is Rs. 180. Renu sells it after a discount of 20% on its marked price and still makes a profit of 25%. The purchase price of the item (in rupees) is.
एक वस्तु का अंकित मूल्य रु. 180. रेणु इसे इसके अंकित मूल्य पर 20% की छूट के बाद बेचती है और फिर भी 25% का लाभ प्राप्त करती है । वस्तु का क्रय मूल्य (रुपये में) है।
Question 2:
The average marks obtained by F1 and F2 together is 40 more than the average marks obtained by F2 and F3. If the marks obtained by F3 are 90, then what are the marks obtained by F1?
F1 और F2 द्वारा अर्जित औसत अंक F2 और F3 द्वारा अर्जित औसत अंक से 40 अधिक है। यदि F3 द्वारा अर्जित अंक 90 हैं, तो F1 द्वारा अर्जित अंक कितने हैं?
Question 3:
80 liters of mixture of alcohol and water contains 60% alcohol. If 'X' liters of water is added to this mixture, then the percentage of alcohol in the newly formed mixture becomes 40%. Find the value of 'X'.
एल्कोहल और जल के 80 लीटर मिश्रण में 60% एल्कोहल है। यदि इस मिश्रण में 'X' लीटर जल मिलाया जाता है, तो नये बने मिश्रण में एल्कोहल का प्रतिशत 40% हो जाता है। 'X' का मान ज्ञात कीजिए ।
Question 4:
The ratio of two numbers is 4 : 5. If one is subtracted from the first number, and two is added to the second number, the ratio becomes 3 : 4. What will be the ratio if eight and four are added to the first and second numbers respectively?
दो संख्याओं का अनुपात 4 : 5 है। यदि पहली संख्या में से एक घटाया जाता है, और दूसरी संख्या में दो जोड़ा जाता है, तो अनुपात 3 : 4 हो जाता है। यदि पहली और दूसरी संख्या में क्रमशः आठ और चार जोड़ दिया जाए, तो यह अनुपात क्या हो जाएगा ?
Question 5:
Question 6:
A person travels from point A to point B at a speed of 15 km/h and from point B to point A at a speed of 30km/h. If he takes 3 hours to complete the journey, then what is the distance from point A to point B?
एक व्यक्ति बिंदु A से बिंदु B की दूरी 15 km/h की चाल से तथा बिंदु B से बिंदु A की दूरी 30km/h की चाल से तय करता है। यदि उसे यात्रा पूरा करने में 3 घंटे लगते हैं, तो बिंदु A से बिंदु B की दूरी कितनी है?
Question 7:
Question 8:
Question 9:
The average marks obtained by F1 and F2 together is 40 more than the average marks obtained by F2 and F3. If the marks obtained by F3 are 90, then what are the marks obtained by F1?
F1 और F2 द्वारा अर्जित औसत अंक F2 और F3 द्वारा अर्जित औसत अंक से 40 अधिक है। यदि F3 द्वारा अर्जित अंक 90 हैं, तो F1 द्वारा अर्जित अंक कितने हैं?
Question 10:
A person borrowed a sum of ₹30,800 at 10% annual compound interest rate for 3 years, with interest compounded annually. At the end of the second year, he paid a sum of ₹13,268. At the end of the third year, he paid ₹x to repay the loan. Find the value of x.
एक व्यक्ति ने 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दर पर ₹30,800 की राशि 3 वर्ष के लिए उधार ली, जिसमें ब्याज वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि होता है। दूसरे वर्ष के अंत में, उसने ₹13,268 की राशि का भुगतान किया। तीसरे वर्ष के अंत में, उसने ऋण चुकाने के लिए ₹ x का भुगतान किया। x का मान ज्ञात करें।