Question 1:
A semi-spherical bowl of radius 30 cm is filled with water using a cylindrical glass. If water has to be poured from the cylindrical glass 72 times to completely fill the semi-spherical bowl with water and the height of the glass is 10 cm, then find the measure of the base radius of the cylindrical glass.
30 cm त्रिज्या वाले एक अर्द्ध-गोलाकार कटोरे को एक बेलनाकार गिलास का उपयोग करके पानी से भरा जाता है । यदि अर्द्ध-गोलाकार कटोरे को पानी से पूरी तरह भरने के लिए बेलनाकार गिलास से 72 बार पानी डालना पड़ता है और गिलास की ऊंचाई 10 cm है, तो बेलनाकार गिलास के आधार त्रिज्या का माप ज्ञात कीजिए ।
Question 2:
Question 3:
The least common multiple and greatest common factor of two numbers are 30 and 5 respectively. If their sum is 25, then what will be the difference between these two numbers?
दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक क्रमशः 30 तथा 5 है। यदि उनका योग 25 है, तो इन दो संख्याओं का अंतर क्या होगा?
Question 4:
A number is increased by 30%, then decreased by 30%, then again decreased by 30%. What is the net increase/decrease percentage (correct to the nearest integer) in the number?
किसी संख्या में 30% की वृद्धि हुई, फिर 30% की कमी हुई, फिर दोबारा 30% की कमी हुई । संख्या में कितने प्रतिशत शुद्ध वृद्धि / कमी (निकटतम पूर्णांक तक सही) हुई ?
Question 5:
The marked price of an article is Rs. 180. Renu sells it after a discount of 20% on its marked price and still makes a profit of 25%. The purchase price of the item (in rupees) is.
एक वस्तु का अंकित मूल्य रु. 180. रेणु इसे इसके अंकित मूल्य पर 20% की छूट के बाद बेचती है और फिर भी 25% का लाभ प्राप्त करती है । वस्तु का क्रय मूल्य (रुपये में) है।
Question 6:
A person travels from point A to point B at a speed of 15 km/h and from point B to point A at a speed of 30km/h. If he takes 3 hours to complete the journey, then what is the distance from point A to point B?
एक व्यक्ति बिंदु A से बिंदु B की दूरी 15 km/h की चाल से तथा बिंदु B से बिंदु A की दूरी 30km/h की चाल से तय करता है। यदि उसे यात्रा पूरा करने में 3 घंटे लगते हैं, तो बिंदु A से बिंदु B की दूरी कितनी है?
Question 7:
Question 8:
Question 9:
Question 10:
Let x be the smallest number which when divided by 8, 9, 12, 14 and 36 leaves remainder 4 each time, but x is divisible by 11. What is the sum of the digits of x?
मान लीजिए x वह छोटी से छोटी संख्या है जिसे 8, 9, 12, 14 और 36 से विभाजित करने पर प्रत्येक बार शेष 4 बचता है, लेकिन x, 11 से विभाज्य है। x के अंकों का योग क्या है?