CPO Mini Mock Maths (04 June 2024)
Question 1:
80 liters of mixture of alcohol and water contains 60% alcohol. If 'X' liters of water is added to this mixture, then the percentage of alcohol in the newly formed mixture becomes 40%. Find the value of 'X'.
एल्कोहल और जल के 80 लीटर मिश्रण में 60% एल्कोहल है। यदि इस मिश्रण में 'X' लीटर जल मिलाया जाता है, तो नये बने मिश्रण में एल्कोहल का प्रतिशत 40% हो जाता है। 'X' का मान ज्ञात कीजिए ।
Question 2:
A and B can finish a piece of work in 24 days and 40 days respectively. They work together for 8 days. C finishes the remaining work in 14 days. In how many days will A and C, working together, finish 75% of the same work?
A और B, किसी कार्य को क्रमशः 24 दिन और 40 दिन में पूरा कर सकते हैं। वे एक साथ 8 दिन तक कार्य करते हैं। C, शेष कार्य को 14 दिन में पूरा करता है। एक साथ कार्य करते हुए A और C, समान कार्य का 75% भाग कितने दिन में पूरा करेंगे?
Question 3:
A 600 m long train can cross a 1200 m long platform in 36 seconds. In how much time (in seconds) can it cross a 2200 m long bridge?
एक 600 मीटर लंबी रेलगाड़ी 1200 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म को 36 सेकंड में पार कर सकती है। वह 2200 मीटर लंबे पुल को कितने समय (सेकंड में) में पार कर सकती है?
Question 4:
The value of an equipment depreciates by 20% every year. If the difference between the values at the end of the third and fourth year is Rs 3,328, what is the value of the equipment at the end of the second year?
एक उपकरण का मूल्य प्रत्येक वर्ष 20% तक कम हो जाता है। यदि तीसरे और चौथे वर्ष के अंत में मूल्यों के बीच का अंतर 3,328 रूपए है, तो दूसरे वर्ष के अंत में उपकरण का मूल्य क्या है?
Question 5:
Rajinder drives his car at an average speed of 40 km/hr to cover half the distance of his journey and after that he increases his speed to 60 km/hr. He completes his journey in 7 hours. What is the average speed of Rajinder in this journey?
राजिंदर अपनी यात्रा की आधी दूरी तय करने के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत चाल से अपनी कार चलाता है और उसके बाद वह अपनी चाल को 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाता है। वह अपनी यात्रा 7 घंटे में तय करता है। इस यात्रा में राजिंदर की औसत चाल क्या है ?
Question 6:
A semi-spherical bowl of radius 30 cm is filled with water using a cylindrical glass. If water has to be poured from the cylindrical glass 72 times to completely fill the semi-spherical bowl with water and the height of the glass is 10 cm, then find the measure of the base radius of the cylindrical glass.
30 cm त्रिज्या वाले एक अर्द्ध-गोलाकार कटोरे को एक बेलनाकार गिलास का उपयोग करके पानी से भरा जाता है । यदि अर्द्ध-गोलाकार कटोरे को पानी से पूरी तरह भरने के लिए बेलनाकार गिलास से 72 बार पानी डालना पड़ता है और गिलास की ऊंचाई 10 cm है, तो बेलनाकार गिलास के आधार त्रिज्या का माप ज्ञात कीजिए ।
Question 7:
Question 8:
Question 9:
Question 10:
At the same rate of simple interest, Raghav lends Rs 7500 to Gopal for three years and Rs 5000 to Sachin for four years and receives Rs 3570 as interest from both. Find the interest given by Sachin.
साधारण ब्याज की समान दर पर राघव, गोपाल को तीन वर्ष के लिए 7500 रु. और सचिन को चार वर्ष के लिए 5000 रु. उधार देता है और दोनों से ब्याज के रूप में 3570 रु. प्राप्त करता है। सचिन द्वारा दिया गया ब्याज ज्ञात करें।