CPO Mini Mock Maths (04 June 2024)

Question 1: CPO Mini Mock Maths (04 June 2024) 1

  • 20%

  • 5%

  • 83.33%

  • 120%

Question 2:

A and B can finish a piece of work in 24 days and 40 days respectively. They work together for 8 days. C finishes the remaining work in 14 days. In how many days will A and C, working together, finish 75% of the same work?

A और B, किसी कार्य को क्रमशः 24 दिन और 40 दिन में पूरा कर सकते हैं। वे एक साथ 8 दिन तक कार्य करते हैं। C, शेष कार्य को 14 दिन में पूरा करता है। एक साथ कार्य करते हुए A और C, समान कार्य का 75% भाग कितने दिन में पूरा करेंगे?

  • 15 दिन

  • 12 दिन

  • 9 दिन

  • 10 दिन

Question 3: CPO Mini Mock Maths (04 June 2024) 4

  • 130

  • 160

  • 140

  • 80

Question 4: CPO Mini Mock Maths (04 June 2024) 6

  • 14.28%

  • 10.25%

  • 15.75%

  • 13.33%

Question 5:

The ratio of two numbers is 4 : 5. If one is subtracted from the first number, and two is added to the second number, the ratio becomes 3 : 4. What will be the ratio if eight and four are added to the first and second numbers respectively?

दो संख्याओं का अनुपात 4 : 5 है। यदि पहली संख्या में से एक घटाया जाता है, और दूसरी संख्या में दो जोड़ा जाता है, तो अनुपात 3 : 4 हो जाता है। यदि पहली और दूसरी संख्या में क्रमशः आठ और चार जोड़ दिया जाए, तो यह अनुपात क्या हो जाएगा ?

  • 6:7

  • 2:3

  • 8:9

  • 1:5

Question 6:

A number is increased by 30%, then decreased by 30%, then again decreased by 30%. What is the net increase/decrease percentage (correct to the nearest integer) in the number?

किसी संख्या में 30% की वृद्धि हुई, फिर 30% की कमी हुई, फिर दोबारा 30% की कमी हुई । संख्या में कितने प्रतिशत शुद्ध वृद्धि / कमी (निकटतम पूर्णांक तक सही) हुई ?

  • 40% की वृद्धि

  • 36% की कमी

  • 36% की वृद्धि

  • 40% की कमी

Question 7:

The least common multiple and greatest common factor of two numbers are 30 and 5 respectively. If their sum is 25, then what will be the difference between these two numbers?

दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक क्रमशः 30 तथा 5 है। यदि उनका योग 25 है, तो इन दो संख्याओं का अंतर क्या होगा?

  • 25

  • 10

  • 5

  • 15

Question 8: CPO Mini Mock Maths (04 June 2024) 11

  • 3

  • 4

  • 2

  • 5

Question 9:

A semi-spherical bowl of radius 30 cm is filled with water using a cylindrical glass. If water has to be poured from the cylindrical glass 72 times to completely fill the semi-spherical bowl with water and the height of the glass is 10 cm, then find the measure of the base radius of the cylindrical glass.

30 cm त्रिज्या वाले एक अर्द्ध-गोलाकार कटोरे को एक बेलनाकार गिलास का उपयोग करके पानी से भरा जाता है । यदि अर्द्ध-गोलाकार कटोरे को पानी से पूरी तरह भरने के लिए बेलनाकार गिलास से 72 बार पानी डालना पड़ता है और गिलास की ऊंचाई 10 cm है, तो बेलनाकार गिलास के आधार त्रिज्या का माप ज्ञात कीजिए ।

  • 8 cm

  • 6 cm

  • 7.5 cm

  • 5 cm

Question 10:

Rajinder drives his car at an average speed of 40 km/hr to cover half the distance of his journey and after that he increases his speed to 60 km/hr. He completes his journey in 7 hours. What is the average speed of Rajinder in this journey?

राजिंदर अपनी यात्रा की आधी दूरी तय करने के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत चाल से अपनी कार चलाता है और उसके बाद वह अपनी चाल को 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाता है। वह अपनी यात्रा 7 घंटे में तय करता है। इस यात्रा में राजिंदर की औसत चाल क्या है ?

  • 52 किलोमीटर प्रति घंटा

  • 48 किलोमीटर प्रति घंटा

  • 50 किलोमीटर प्रति घंटा

  • 54 किलोमीटर प्रति घंटा

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.