हाल ही में माताबारी पेडा और रिग्नाई ( पचरा) वस्त्रों को जीआई टैग मिला है, यह किस राज्य से संबंधित है ?
Recently Matabari Pera and Rignai (Pachra) clothes have got GI tag, they belong to which state?
त्रिपुरा Tripura
उत्तराखंड Uttarakhand
मिजोरम Mizoram
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
त्रिपुरा
Question 2:
What is the fluid matrix filled in the cell called?
कोशिका में भरे जाने वाले तरल पदार्थ मैट्रिक्स को क्या कहते हैं ?
राइबोसोम Ribosomes
गॉल्जीकाय Golgi apparatus
साइटोप्लाज्म Cytoplasm
प्लास्मिड Plasmid
साइटोप्लाज्म: यह जल, लवण और विभिन्न कार्बनिक अणुओं से बना होता है। गॉल्जीकाय (गॉल्जी उपकरण) - यह प्रोटीन और लिपिड अणुओं को संसाधित करने और पैकेज करने में मदद करता है, विशेष रूप से कोशिका से निर्यात होने वाले प्रोटीन ।
Question 3:
In which year did India launch its first research rocket Nike Apache?
भारत द्वारा प्रथम शोध-सहायक रॉकेट नाइक-अपाचे (Nike - Apache) का प्रक्षेपण किस वर्ष किया था ?
2000
1990
1963
2000
भारत का प्रथम शोध - सहायक रॉकेट नाइक-अपाचे (Nike Apache) का प्रक्षेपण 21 नवंबर 1963 को थुंबा इक्वेटोरियल रॉकेट लॉचिंग स्टेशन (केरल) से किया गया था । इसके बाद रूस (एम-100) तथा फ्रांस (सेन्टाउर) से आयात किए गए द्विचरणीय रॉकेटों का प्रमोचन किया गया।
Question 4:
Which of the following was the capital of the Magadh Empire?
निम्नलिखित में से कौन सी मगध साम्राज्य की राजधानी थी?
राजगीर Rajgir
उज्जैन Ujjain
कौशांबी Kaushambi
वैशाली Vaishali
मगध प्राचीन भारत के सोलह महाजनपदों में से एक था । यह बौद्ध काल में उत्तर भारत का सबसे शक्तिशाली जनपद था। इसकी प्राचीन राजधानी राजगृह (राजगीर) या गिरिव्रज थी। कालांतर में मगध की राजधानी पाटलिपुत्र स्थानांतरित हुई। हालांकि शिशुनाग के शासनकाल में राजगीर (गिरिब्रज) के अतिरिक्त वैशाली नगर को भी दूसरी राजधानी बनाया गया था जो बाद में उसकी प्रधान राजधानी बन गई।
Question 5:
Which of the following does not belong to the insect class?
निम्नलिखित में से कौन कीटवर्ग से संबंधित नहीं है?
बिच्छू Scorpion
मच्छर Mosquito
तिलचट्टा Cockroach
सिल्वरफ़िश Silverfish
बिच्छू । वे अष्टपादप हैं और उनकी तरह - मकड़ियों, घुन और टिक की तरह आठ पैर होते हैं। वर्ग इंसेक्टा में सभी कीड़े शामिल हैं और यह फाइलम आर्थ्रोपोडा में भी शामिल है। इन कीड़ों के शरीर के तीन मुख्य खंड होते हैं: सिर, वक्ष और अमाशय । इसके छह पैर, एक या दो जोड़ी पंख और विशेष मुखभाग होता हैं। उदाहरण: कॉकरोच, मच्छर, सिल्वरफ़िश ।
Question 6:
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कितने लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया?
How many people were awarded Bharat Ratna by President Draupadi Murmu recently?
6
5
7
4
पी वी नरसिम्हा राव (पूर्व प्रधानमंत्री)
चौधरी चरण सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री)
एम एस स्वामीनाथन ( कृषि वैज्ञानिक )
कर्पूरी ठाकुर ( बिहार के दो बार मुख्यमंत्री)
पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी
भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है और असाधारण और उल्लेखनीय सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।
Question 7:
Who is responsible for introducing Enfield rifles, which used greased cartridges, which became the immediate cause of the 1857 revolt?
एनफील्ड राइफल्स लाने के लिए कौन उत्तरदायी है, जिनमें चर्बी वाले कारतूसों का उपयोग होता था, 1857 विद्रोह का तात्कालिक कारण बना था ?
लार्ड विलियम बेंटिक Lord William Bentinck
हेनरी हार्डिंग Henry Hardinge
कैप्टन हिअर्से Captain Hearsey
फ्रांसिस ग्रांट Francis Grant
हेनरी हार्डिंग, वर्ष 1844 1848 तक भारत के गवर्नर द्रोह जनरल थे। इन्हें सेना के हथियार में इनफील्ड राइफल को शामिल जो करने के लिए जाना जाता है। यह राइफल ही 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण बना।
Question 8:
Who was the Vice-President of the Constituent Assembly that wrote the Indian Constitution?
भारतीय संविधान को लिखने वाली संविधान सभा के उपाध्यक्ष कौन थे ?
राजेन्द्र प्रसाद Rajendra Prasad
एच सी मुखर्जी H.C. Mukherjee
जी दुर्गाबाई देशमुख G. Durgabai Deshmukh
जयपाल सिंह Jaipal Singh
भारतीय संविधान को लिखने वाली संविधान सभा में हरेन्द्र कुमार मुखर्जी को 11 दिसम्बर 1946 को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया था। जबकि राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे।
Question 9:
In which of the following years was the Delhi Land Reforms Act promulgated?
निम्नलिखित में से किस वर्ष दिल्ली भूमि सुधार अधिनियम प्रवर्तित हुआ था ?
1951
1953
1954
1956
वर्ष 1954 में दिल्ली भूमि सुधार अधिनियम प्रवर्तित हुआ था। यह अधिनिमय विद्यमान काश्तकारी कानूनों में एकरूपता लाने तथा बिचौलियों की भूमिका को समाप्त करने के लिए बनाया गया था।
Question 10:
The method of nutrition in which organisms make their own food from simple substances is called ______.
पोषण की वह विधि जिसमें जीव सरल पदार्थों से स्वयं भोजन बनाते हैं, ______ कहलाती है ।
मृतपोषी पोषण (saprotrophic nutrition)
विषमपोषी पोषण (heterotrophic nutrition)
स्वपोषी पोषण (autotrophic nutrition)
प्रकाशपोषी पोषण (phototrophic nutrition)
स्वपोषी पोषण। उदाहरण- पौधे, शैवाल और कुछ जीवाणु । विषमपोषी पोषण - अपने पोषण के लिए पौधों या अन्य जीवों पर निर्भर रहते है। उदाहरण मनुष्य, जानवर, कुस्कुटा (अमरबेल) । मृतपोषी पोषण - पोषण की यह विधि जिसमें जीव मृत और सड़ने वाले पदार्थों से पोषक तत्व लेते हैं। उदाहरण- कवक, यीस्ट और कई बैक्टीरिया । प्रकाशपोषी पोषण - ऐसे जीव जो प्रकाश द्वारा पोषण प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण - हरे पौधे, नील हरे शैवाल ।