Jharkhand Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Which of the following is described in Article 78 of the Constitution?

संविधान के अनुच्छेद 78 में निम्नलिखित में से किसका वर्णन किया गया है?

  • संसद को सलाह संबंधी संदेश भेजने की राष्ट्रपति की शक्ति / Power of the President to send advisory messages to Parliament

  • प्रधानमंत्री को अवगत करवाने के कर्तव्य से संबंधित / Related to the duty of keeping the Prime Minister informed

  • राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियों / Emergency powers of the President

  • राष्ट्रपति की मंत्रिपरिषद से जानकारी मांगने की शक्ति / Power of the President to demand information from the Council of Ministers

Question 2:

The Twelfth Schedule of the Indian Constitution deals with the powers, authority and responsibilities of __________.

भारतीय संविधान की बारहवीं अनुसूची __________ की शक्तियों, प्राधिकार और उत्तरदायित्वों से संबंधित है।

  • शहरी स्थानीय निकायों / Urban Local bodies

  • केंद्र / Center

  • पंचायतों / Panchayats

  • राज्यों / States

Question 3:

Two pipes can fill a tank in 20 hours and 30 hours respectively. If both the pipes are opened, then in how much time will the tank be filled?

दो पाइप एक टंकी को क्रमशः 20 घंटे और 30 घंटे में भर सकते हैं। यदि दोनों पाइप खोल दिए जाते हैं, तो टंकी कितने समय में भर जाएगी?

  • 10 घंटे

  • 12 घंटे

  • 15 घंटे

  • 18 घंटे

Question 4:

Which of the following is not a part of aggregate demand in an economy?

निम्न में से कौन सा किसी अर्थव्यवस्था में समग्र मांग का भाग नहीं है?

  • आयात / import

  • निर्यात / export

  • जनसंख्या वृद्धि / population growth

  • पूंजीगत माल / Capital goods

Question 5:

फादर अपने अभिन्न मित्र डॉ. रघुवंश को क्या दिखाते थे?

  • माँ की चिट्ठियाँ

  • कपड़े

  • पुस्तकें

  • इनमें से कोई नहीं

Question 6:

उपत्यका' का विलोम शब्द है-

  • उचत्यका

  • अधित्यका

  • अपत्यका

  • अनुत्यका  

Question 7:

अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -

नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए।

बाँध का निर्माण किया जा सकता है।

(वाक्य पूरा कीजिए ।)

  • केवल लकड़ी अथवा मिट्टी से

  • चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से ही

  • कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी

  • केवल कंक्रीट द्वारा

Question 8:

निम्नलिखित वाक्यांश के लिए उचित शब्द का चयन कीजिए।

जो किसी विषय की विशेष जानकारी रखता हो

  • वैध

  • विशेषज्ञ

  • वैज्ञानिक

  • विषयासक्त

Question 9:

Which of the following is not a part of aggregate demand in an economy?

निम्न में से कौन सा किसी अर्थव्यवस्था में समग्र मांग का भाग नहीं है?

  • आयात / import

  • पूंजीगत माल / Capital goods

  • निर्यात / export

  • जनसंख्या वृद्धि / population growth

Question 10:

Nand Kishore Yadav has been elected the Speaker of the Legislative Assembly of which state?

नंद किशोर यादव को किस राज्य की विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है–

  • उड़ीसा / Odisha

  • बिहार / Bihar

  • पंजाब / Punjab

  • झारखंड / Jharkhand

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.