Jharkhand Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
हथियाना, चिकनाना किस प्रकार की क्रिया है?
Question 2:
A sum of money is invested for 3 years at the rate of compound interest of 6%, 12% and 18% for the first, second and third year respectively. If the amount received in 3 years is ₹ 20,000, find the principal.
कोई धनराशि, पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के लिए क्रमशः 6%, 12% और 18% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 वर्ष के लिए निवेशित की जाती है। यदि 3 वर्ष में प्राप्त मिश्रधन ₹20,000 है, तो मूलधन ज्ञात कीजिए।
Question 3:
A sum of money is invested for 3 years at the rate of compound interest of 6%, 12% and 18% for the first, second and third year respectively. If the amount received in 3 years is ₹ 20,000, find the principal.
कोई धनराशि, पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के लिए क्रमशः 6%, 12% और 18% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 वर्ष के लिए निवेशित की जाती है। यदि 3 वर्ष में प्राप्त मिश्रधन ₹20,000 है, तो मूलधन ज्ञात कीजिए।
Question 4:
Raja Ravi Varma was famous in which field?
राजा रवि वर्मा किस क्षेत्र में प्रसिद्ध थे?
Question 5:
Vinay Kumar has been appointed as the next Ambassador of India to which country on April 1, 2024?
1 अप्रैल, 2024 को विनय कुमार को किस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है-
Question 6:
Which of the following cities does not have Jantar Mantar?
निम्नलिखित में से किस शहर में जंतर मंतर नहीं है?
Question 7:
In which country is the headquarters of the World Bank located?
विश्व बैंक का मुख्यालय किस देश में स्थित है ?
Question 8:
अनिल-अनल' का सही अर्थ देने वाला शब्द युग्म
Question 9:
तालव्य महाप्राण घोष व्यंजन वर्ण का उदाहरण कौन-सा है ?
Question 10:
अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए।
'जल संरक्षण' का सही समास विग्रह और समास का नाम है _________