Jharkhand Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
How many words can be formed out of the letters of the word 'BANANA' so that the consonants occupy the even places?
‘BANANA' शब्द के अक्षरों से कुल कितने शब्द बनाये जा सकते हैं, यदि सभी व्यंजन सम स्थानों पर आते हैं?
Question 2:
Who formed the Swaraj Party in 1923?
1923 में स्वराज पार्टी का गठन किसने किया?
Question 3:
फादर अपने अभिन्न मित्र डॉ. रघुवंश को क्या दिखाते थे?
Question 4:
एक समूहवाचक नहीं है-
Question 5:
Himanshu is twice as efficient as Ankit as a woodcutter and together they finish a job in 16 days. In how many days will Ankit alone finish the same job?
हिमांशू एक लकड़हारे के रूप में अंकित से दोगुना सक्षम है तथा वे मिलकर एक काम को 16 दिनों में समाप्त करते हैं। अंकित अकेला उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेगा?
Question 6:
Dr. Bindeshwar Pathak is related to which of the following?
डॉ. बिंदेश्वर पाठक इनमें से किससे संबंधित हैं?
Question 7:
जॉर्ज पंचम की किस स्थान पर लाट की नाक गायब हुई थी
Question 8:
लड़कियाँ किनकी प्रशंसा सुनकर वहाँ के हर कष्ट झेल लेती हैं?
Question 9:
कवि ने अपनी आत्मकथा को कैसी बताया है?
Question 10:
अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए।
बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल क्यों होता है?