Jharkhand Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

'स्थायी' किसे कहा गया है?

  • स्थान को

  • गीत की मुख्य टेक को

  • गीत के शेष भाग को

  • स्थिर को

Question 2:

कवि ने अपनी आत्मकथा को कैसी बताया है?

  • महान

  • भोली

  • चंचल

  • प्रभावशाली

Question 3:

Which of the following schemes was announced by the Government of India in 2015 to help replace LED bulbs (incandescent bulbs)?

भारत सरकार ने 2015 में एलईडी बल्बों (incandescent bulbs) को बदलने में मदद करने के लिए निम्न में से कौन सी योजनाओं की घोषणा की थी?

  • दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDUGJY) / Deen Dayal Upadhyay Gram Jyoti Yojana (DDUGJY)

  • एकीकृत विद्युत विकास योजना (IPDS) / Integrated Power Development Scheme (IPDS)

  • सभी के लिए अफोर्डेबल एलईडी के द्वारा उन्नत ज्योति (UJALA) / Affordable LED lighting for all (UJALA)

  • विद्युत शक्ति संरक्षण योजना (VSSY) / Electric Power Conservation Scheme (VSSY)

Question 4:

Who was the first chairman of ISRO?

इसरो के पहले अध्यक्ष कौन थे?

  • होमी के. भाभा Homi K. Bhabha

  • कस्तूरीरंगन / Kasturirangan

  • विक्रम साराभाई / Vikram Sarabhai

  • सी.वी. रमन / C.V. Raman

Question 5:

In which country is the headquarters of the World Bank located?

विश्व बैंक का मुख्यालय किस देश में स्थित है ?

  • यू. एस. ए. / USA

  • रूस / Russia

  • जापान / Japan

  • इंग्लैंड / England

Question 6:

दिए गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प 'दूध' का पर्याय नहीं है?

  • पय

  • अमिय

  • गोरस

  • दुग्ध

Question 7:

अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -

नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए।

बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल क्यों होता है?

  • कम जरूरत होने के कारण

  • अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होने के कारण

  • जनता के लिए हानिकारक होने के कारण

  • व्यर्थ के खर्चों और शक्तियों के दुरुपयोग के कारण

Question 8:

दुलारी और टुन्नू की भेंट किस स्थान पर हुई थी ?

  • त्यौहार में

  • खोजवाँ बाजार में

  • जुलूस के समय

  • मंदिर में

Question 9:

A certain sum of money is divided between x and y in the ratio of 4 : 3. If the share of y is Rs 2,400, find the total principal amount.

एक निश्चित राशि को x और y के बीच 4 : 3 के अनुपात में बांटा जाता है। यदि y का हिस्सा 2,400 है, तो कुल मूल राशि ज्ञात कीजिए।

  • ₹8,000

  • ₹6,000

  • ₹7,200

  • ₹5,600

Question 10:

Find the total number of prime numbers less than 50.

50 से छोटी अभाज्य संख्याओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।

  • 17

  • 14

  • 15

  • 13

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.