Jharkhand Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Raja Singh Vishnu was the ruler of _________ dynasty.

राजा सिंह विष्णु _________ वंश के शासक थे।

  • पाल / Pal

  • पल्लव / Pallava

  • चोल / Chola

  • चालुक्य / Chalukya

Question 2:

Find the total number of prime numbers less than 50.

50 से छोटी अभाज्य संख्याओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।

  • 15

  • 14

  • 13

  • 17

Question 3:

Nixon Gold Cup is related to which sport?

निक्सान गोल्ड कप किस खेल से संबंधित है?

  • फुटबॉल / Football

  • बास्केटबॉल / Basketball

  • वॉलीबॉल / Volleyball

  • बैडमिंटन / Badminton

Question 4:

Which of the following rivers flows towards east?

निम्नलिखित में से कौन सी नदी पूर्व की ओर बहती है?

  • दामोदर / Damodar

  • मांडवी / Mandvi

  • नर्मदा / Narmada

  • ताप्ती / Tapti

Question 5:

अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -

नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए।

बाँध का निर्माण किया जा सकता है।

(वाक्य पूरा कीजिए ।)

  • केवल लकड़ी अथवा मिट्टी से

  • कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी

  • केवल कंक्रीट द्वारा

  • चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से ही

Question 6:

How many  words can be formed out of the letters of the word 'BANANA' so that the consonants occupy the even places?

‘BANANA' शब्द के अक्षरों से कुल कितने शब्द बनाये जा सकते हैं, यदि सभी व्यंजन सम स्थानों पर आते हैं?

  • 3

  • 2

  • 5

  • 4

Question 7:

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो अव्यय के भेद का सही विकल्प हो ।

बच्चे घर के बाहर पौधे लगा रहे थे।

  • विस्मयादिबोधक अव्यय

  • संबंधबोधक अव्यय

  • समुच्चयबोधक अव्यय

  • निपात अव्यय

Question 8:

Which of the following is the largest number which exactly divides 403 and 496?

निम्न में से वह सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है, जो 403 और 496 को पूर्णत: विभाजित करती है ?

  • 13

  • 62

  • 31

  • 93

Question 9:

Nixon Gold Cup is related to which sport?

निक्सान गोल्ड कप किस खेल से संबंधित है?

  • वॉलीबॉल / Volleyball

  • बास्केटबॉल / Basketball

  • बैडमिंटन / Badminton

  • फुटबॉल / Football

Question 10:

लड़कियाँ किनकी प्रशंसा सुनकर वहाँ के हर कष्ट झेल लेती हैं?

  • इनमें से कोई नहीं

  • शिक्षिका की

  • ससुरालवालों की

  • मित्रों की

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.