Jharkhand Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

तुक और लय कविता में किसका संचार करती हैं?

  • मधुरता का

  • सुख का  

  • भवनाओं का

  • आनंद का

Question 2:

Which of the following rivers flows towards east?

निम्नलिखित में से कौन सी नदी पूर्व की ओर बहती है?

  • दामोदर / Damodar

  • मांडवी / Mandvi

  • ताप्ती / Tapti

  • नर्मदा / Narmada

Question 3:

A certain sum of money is divided between x and y in the ratio of 4 : 3. If the share of y is Rs 2,400, find the total principal amount.

एक निश्चित राशि को x और y के बीच 4 : 3 के अनुपात में बांटा जाता है। यदि y का हिस्सा 2,400 है, तो कुल मूल राशि ज्ञात कीजिए।

  • ₹5,600

  • ₹8,000

  • ₹7,200

  • ₹6,000

Question 4:

The ratio of the length, breadth and height of a room is 3 : 2 : 1. If its volume is 3072 cubic metres, find its breadth.

एक कमरे की लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई का अनुपात 3 : 2 : 1 है। यदि इसका आयतन 3072 घन मीटर है, तो इसकी चौड़ाई ज्ञात कीजिए।

  • 12 मीटर

  • 18 मीटर

  • 16 मीटर

  • 24 मीटर

Question 5:

निम्नलिखित में से कौन-सा उपन्यास प्रसाद जी का नही है ?

  • पुनर्नवा

  • तितली

  • इरावती

  • कंकाल

Question 6:

When is National Navy Day celebrated in India?

भारत में राष्ट्रीय नौसेना दिवस कब मनाया जाता है?

  • 12 दिसम्बर / 12 December

  • 12 नवंबर / 12 November

  • 15 जुलाई  / 15 July

  • 4 दिसम्बर / 4 December

Question 7:

Raja Ravi Varma was famous in which field?

राजा रवि वर्मा किस क्षेत्र में प्रसिद्ध थे?

  • नृत्य / Dance

  • साहित्य / Literature

  • चित्रकारी / Painting

  • संगीत / Music

Question 8:

अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -

नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए।

जल संचयन वह है जिसमें _________ (सही कथन से वाक्य पूरा करो ।)

  • वर्षा - जल भवनों की छतों पर इकट्ठा किया जाता है।

  • वर्षा जल को मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठा करके भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लिया जाता है।

  • जल को पानी की टंकियों एवं बड़े बर्तनों में भरकर भविष्य के लिए रखा जाता है।

  • वर्षा जल को आगे काम में न लेने की प्रक्रिया होती है।

Question 9:

इनमें से कौन-सा शब्द 'क्षेत्र' शब्द का अर्थ नहीं है?

  • तीर्थ

  • प्रकृति

  • शरीर

  • वीर

Question 10:

अली सगीर कौन था?

  • दुलारी का चाहने वाला

  • खुफिया पुलिस का रिपोर्टर

  • एक अफ़सर

  • एक ठेकेदार

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.