Jharkhand Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो अव्यय के भेद का सही विकल्प हो ।

बच्चे घर के बाहर पौधे लगा रहे थे।

  • विस्मयादिबोधक अव्यय

  • संबंधबोधक अव्यय

  • समुच्चयबोधक अव्यय

  • निपात अव्यय

Question 2:

फेंकू सरदार दुलारी के लिए क्या भेंट लाया था ?

  • शृंगार दान

  • सोने के कंगन

  • धोतियों का बंडल

  • गले का हार

Question 3:

मेरा घर स्कूल से बहुत दूर है।' रेखांकित शब्द में कौन-सा कारक है? 

  • संबोधन कारक

  • अपादान कारक

  • संप्रदान कारक

  • अधिकरण कारक

Question 4:

बहिरंग' का विलोम शब्द है

  • अंतरंग

  • सर्वाङ्ग

  • चतुरंग

  • अभ्यज्ञ

Question 5:

उपत्यका' का विलोम शब्द है-

  • उचत्यका

  • अपत्यका

  • अधित्यका

  • अनुत्यका  

Question 6:

फादर की मृत्यु कहाँ हुई?

  • मुंबई

  • दिल्ली

  • इनमें से कोई नहीं

  • इलाहाबाद

Question 7:

इनमें से कौन-सा शब्द 'मूल' का अनेकार्थी शब्द है?

  • जड़

  • भूमि

  • जोड़

  • पत्थर

Question 8:

अली सगीर कौन था?

  • एक ठेकेदार

  • खुफिया पुलिस का रिपोर्टर

  • दुलारी का चाहने वाला

  • एक अफ़सर

Question 9:

इनमें से कौन-सा शब्द 'क्षेत्र' शब्द का अर्थ नहीं है?

  • प्रकृति

  • वीर

  • शरीर

  • तीर्थ

Question 10:

'धरेश' का सही संधि विच्छेद है-

  • धरा: + अश

  • धर + ईश

  • धरा + इश

  • धरा + ईश

Agniveer Men-Women Ki Bharti 4 February Se. TRE-4 Mein 80 Hazar Se Adhik Pado Par Bharti Hogi. Lekhpal ke 7994 Pado Par Bharti Ka Vigyapan Jald.