Jharkhand Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

निम्नलिखित वाक्यों में से सरल वाक्य ज्ञात कीजिए।

  • दिपांशु आया और आते ही रोने लगा ।

  • जब दिपांशु आया तब वह रोने लगा ।

  • दिपांशु आते ही रोने लगा

  • जैसे ही दिपांशु आया वैसे ही रोने लगा ।

Question 2:

बहिरंग' का विलोम शब्द है

  • अभ्यज्ञ

  • अंतरंग

  • सर्वाङ्ग

  • चतुरंग

Question 3:

फादर की मृत्यु कहाँ हुई?

  • इलाहाबाद

  • मुंबई

  • इनमें से कोई नहीं

  • दिल्ली

Question 4:

'वह छात्र कक्षा में प्रथम आया है - वाक्य में रेखांकित शब्द है:

  • संख्यावाचक विशेषण

  • गुणवाचक विशेषण

  • परिमाणवाचक विशेषण

  • सार्वनामिक विशेषण

Question 5:

इनमें से कौन-सा शब्द 'वीरांगना' का पुल्लिंग रूप है ?

  • इनमें से कोई नहीं

  • वीरांगना

  • वीर

  • वीरता

Question 6:

निम्नलिखित में 'प' वर्ण का उच्चारण स्थान है

  • तालव्य

  • ओष्ठ्य

  • दंत्य

  • कंठ्य

Question 7:

Raja Ravi Varma was famous in which field?

राजा रवि वर्मा किस क्षेत्र में प्रसिद्ध थे?

  • साहित्य / Literature

  • चित्रकारी / Painting

  • नृत्य / Dance

  • संगीत / Music

Question 8:

A sum of money is invested for 3 years at the rate of compound interest of 6%, 12% and 18% for the first, second and third year respectively. If the amount received in 3 years is ₹ 20,000, find the principal.

कोई धनराशि, पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के लिए क्रमशः 6%, 12% और 18% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 वर्ष के लिए निवेशित की जाती है। यदि 3 वर्ष में प्राप्त मिश्रधन ₹20,000 है, तो मूलधन ज्ञात कीजिए।

  • ₹13,572.46

  • ₹12,276.12

  • ₹10,276.43

  • ₹14,276.58

Question 9:

ताजमहल कहाँ है?" यह किस प्रकार का वाक्य है?

  • संकेतवाचक वाक्य

  • निषेधवाचक वाक्य

  • प्रश्नवाचक वाक्य

  • विधानवाचक वाक्य

Question 10:

A mixture contains acid and alcohol in the ratio of 3 : 2. On adding 10 liters of alcohol to this mixture, the ratio of acid to alcohol becomes 3 : 5. What was the amount of acid (in liters) in the original mixture?

एक मिश्रण में अम्ल और अल्कोहल 3 : 2 के अनुपात में हैं। इस मिश्रण में 10 लीटर अल्कोहल मिलाने पर, अम्ल का अल्कोहल से अनुपात 3: 5 हो जाता है। मूल मिश्रण में अम्ल की मात्रा (लीटर में) कितनी थी ?

  • 5

  • 5.5

  • 10

  • 4.5

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.