Jharkhand Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Which of the following cities does not have Jantar Mantar?

निम्नलिखित में से किस शहर में जंतर मंतर नहीं है?

  • वाराणसी / Varanasi

  • जयपुर / Jainpur

  • नागपुर / Nagpur

  • उज्जैन / Ujjain

Question 2:

Which of the following is not a part of aggregate demand in an economy?

निम्न में से कौन सा किसी अर्थव्यवस्था में समग्र मांग का भाग नहीं है?

  • पूंजीगत माल / Capital goods

  • जनसंख्या वृद्धि / population growth

  • आयात / import

  • निर्यात / export

Question 3:

अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -

नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए।

जल की माँग क्यों बढ़ती जा रही है?

  • वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, प्रदूषण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से

  • औद्योगिकीकरण में वृद्धि, वर्षों से बढ़ती जनसंख्या तथा कृषि में विस्तार होने से

  • कृषि में ह्रास, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा पर्यावरण में बदलाव के कारण

  • वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, तापमान में वृद्धि तथा वनों में वृद्धि के कारण

Question 4:

How much price should the shopkeeper mark on the item whose cost price is ₹ 360 in order to make a profit of 25% after declaring a discount of 10%?

10% की छूट घोषित करने के बाद 25% लाभ प्राप्त करने के लिए, दुकानदार को ₹360 क्रय मूल्य वाली वस्तु पर कितना मूल्य अंकित करना होगा?

  • ₹486

  • ₹450

  • ₹460

  • ₹500

Question 5:

दुलारी और टुन्नू की भेंट किस स्थान पर हुई थी ?

  • जुलूस के समय

  • खोजवाँ बाजार में

  • त्यौहार में

  • मंदिर में

Question 6:

अली सगीर कौन था?

  • खुफिया पुलिस का रिपोर्टर

  • दुलारी का चाहने वाला

  • एक ठेकेदार

  • एक अफ़सर

Question 7:

Nand Kishore Yadav has been elected the Speaker of the Legislative Assembly of which state?

नंद किशोर यादव को किस राज्य की विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है–

  • उड़ीसा / Odisha

  • पंजाब / Punjab

  • बिहार / Bihar

  • झारखंड / Jharkhand

Question 8:

निम्नलिखित में से एक तत्पुरुष समास का उदाहरण नहीं है:

  • रसोईघर

  • कामचोर

  • कूड़ाकचरा

  • मुँहमाँगा

Question 9:

Raja Singh Vishnu was the ruler of _________ dynasty.

राजा सिंह विष्णु _________ वंश के शासक थे।

  • चोल / Chola

  • पाल / Pal

  • चालुक्य / Chalukya

  • पल्लव / Pallava

Question 10: Jharkhand Police Constable (09 June 2024) 2

  • d

  • c

  • a

  • b

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.