Jharkhand Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
A mixture contains acid and alcohol in the ratio of 3 : 2. On adding 10 liters of alcohol to this mixture, the ratio of acid to alcohol becomes 3 : 5. What was the amount of acid (in liters) in the original mixture?
एक मिश्रण में अम्ल और अल्कोहल 3 : 2 के अनुपात में हैं। इस मिश्रण में 10 लीटर अल्कोहल मिलाने पर, अम्ल का अल्कोहल से अनुपात 3: 5 हो जाता है। मूल मिश्रण में अम्ल की मात्रा (लीटर में) कितनी थी ?
Question 2:
फादर की मृत्यु कहाँ हुई?
Question 3:
In India, the distance between the tracks in Broad Gauge is:
भारत में ब्राड गेज (Broad Gauge) में पटरियों के मध्य की दूरी होती है :
Question 4:
'तिथि' शब्द का बहुवचन है-
Question 5:
Himanshu is twice as efficient as Ankit as a woodcutter and together they finish a job in 16 days. In how many days will Ankit alone finish the same job?
हिमांशू एक लकड़हारे के रूप में अंकित से दोगुना सक्षम है तथा वे मिलकर एक काम को 16 दिनों में समाप्त करते हैं। अंकित अकेला उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेगा?
Question 6:
Raja Ravi Varma was famous in which field?
राजा रवि वर्मा किस क्षेत्र में प्रसिद्ध थे?
Question 7:
The ratio of the length, breadth and height of a room is 3 : 2 : 1. If its volume is 3072 cubic metres, find its breadth.
एक कमरे की लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई का अनुपात 3 : 2 : 1 है। यदि इसका आयतन 3072 घन मीटर है, तो इसकी चौड़ाई ज्ञात कीजिए।
Question 8:
Which of the following cities does not have Jantar Mantar?
निम्नलिखित में से किस शहर में जंतर मंतर नहीं है?
Question 9:
अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए।
जल की माँग क्यों बढ़ती जा रही है?
Question 10:
A certain sum of money is divided among A, B and C. A gets one-third of the total amount. B gets three times the share of C and C gets ₹1,200 less than A. Find A's share (in ₹).
एक निश्चित धनराशि को A, B और C के बीच विभाजित किया जाता है। A को कुल राशि में से एक तिहाई हिस्सा मिलता है। B को C से तीन गुना हिस्सा मिलता है और C को A से ₹1,200 कम मिलते हैं। A का हिस्सा (₹ में) ज्ञात कीजिए।