Jharkhand Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

A certain sum of money is divided among A, B and C. A gets one-third of the total amount. B gets three times the share of C and C gets ₹1,200 less than A. Find A's share (in ₹).

एक निश्चित धनराशि को A, B और C के बीच विभाजित किया जाता है। A को कुल राशि में से एक तिहाई हिस्सा मिलता है। B को C से तीन गुना हिस्सा मिलता है और C को A से ₹1,200 कम मिलते हैं। A का हिस्सा (₹ में) ज्ञात कीजिए।

  • 3,600

  • 1,200

  • 4,800

  • 2,400

Question 2:

How much time does a 110 m long train moving at a speed of 72 km/hr take to cross a 132 m long bridge?

72 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से चलने वाली 110 मीटर लंबी रेलगाड़ी को 132 मीटर लंबा पुल पार करने में कितना समय लगता है?

  • 12.1 सेकेंड

  • 14.3 सेकेंड

  • 9.8 सेकेंड

  • 12.42 सेकेंड

Question 3: Jharkhand Police Constable (09 June 2024) 3

  • 45,000

  • 30,000

  • 44,250

  • 48,000

Question 4:

'तिथि' शब्द का बहुवचन है-

  • तिथीयों

  • तिथियाँ

  • तिथियां

  • तिथियों

Question 5:

निम्नलिखित में से कौन-सा उपन्यास प्रसाद जी का नही है ?

  • तितली

  • इरावती

  • पुनर्नवा

  • कंकाल

Question 6:

मेरा घर स्कूल से बहुत दूर है।' रेखांकित शब्द में कौन-सा कारक है? 

  • संप्रदान कारक

  • अपादान कारक

  • संबोधन कारक

  • अधिकरण कारक

Question 7:

तालव्य महाप्राण घोष व्यंजन वर्ण का उदाहरण कौन-सा है ?

  • छ्

  • थ्

  • झ्

  • ठ्

Question 8:

The average of 7 numbers was given as 53. Later it was found that one number was wrongly read as 16 instead of 58. Find the correct average of these given 7 numbers.

7 संख्याओं का औसत 53 दिया गया था। बाद में यह पाया गया कि एक संख्या को गलती से 58 के बजाए 16 के रुप में पढ़ा गया था। इन दी गई 7 संख्याओं का सही औसत ज्ञात कीजिए।

  • 59

  • 55

  • 52

  • 56

Question 9:

The population of a city increases by 10% every year. At present its population is 1,000. In how many years will its population increase to 1,331?

एक शहर की जनसंख्या में प्रति वर्ष 10% की वृद्धि होती है। वर्तमान में इसकी जनसंख्या 1,000 है। कितने वर्ष में इसकी जनसंख्या बढ़ कर 1,331 हो जायेगी।
 

  • 2

  • 3

  • 3.5

  • 2.5

     

Question 10:

How many  words can be formed out of the letters of the word 'BANANA' so that the consonants occupy the even places?

‘BANANA' शब्द के अक्षरों से कुल कितने शब्द बनाये जा सकते हैं, यदि सभी व्यंजन सम स्थानों पर आते हैं?

  • 3

  • 4

  • 5

  • 2

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.