Jharkhand Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
उपत्यका' का विलोम शब्द है-
Question 2:
Which of the following is the largest number which exactly divides 403 and 496?
निम्न में से वह सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है, जो 403 और 496 को पूर्णत: विभाजित करती है ?
Question 3:
अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए।
'जल संरक्षण' का सही समास विग्रह और समास का नाम है _________
Question 4:
Which of the following schemes was announced by the Government of India in 2015 to help replace LED bulbs (incandescent bulbs)?
भारत सरकार ने 2015 में एलईडी बल्बों (incandescent bulbs) को बदलने में मदद करने के लिए निम्न में से कौन सी योजनाओं की घोषणा की थी?
Question 5:
Who was the first chairman of ISRO?
इसरो के पहले अध्यक्ष कौन थे?
Question 6:
फादर अपने अभिन्न मित्र डॉ. रघुवंश को क्या दिखाते थे?
Question 7:
The population of a city increases by 10% every year. At present its population is 1,000. In how many years will its population increase to 1,331?
एक शहर की जनसंख्या में प्रति वर्ष 10% की वृद्धि होती है। वर्तमान में इसकी जनसंख्या 1,000 है। कितने वर्ष में इसकी जनसंख्या बढ़ कर 1,331 हो जायेगी।
Question 8:
A mixture contains acid and alcohol in the ratio of 3 : 2. On adding 10 liters of alcohol to this mixture, the ratio of acid to alcohol becomes 3 : 5. What was the amount of acid (in liters) in the original mixture?
एक मिश्रण में अम्ल और अल्कोहल 3 : 2 के अनुपात में हैं। इस मिश्रण में 10 लीटर अल्कोहल मिलाने पर, अम्ल का अल्कोहल से अनुपात 3: 5 हो जाता है। मूल मिश्रण में अम्ल की मात्रा (लीटर में) कितनी थी ?
Question 9:
Who is the only Indian to receive the highest civilian award of both India and Pakistan?
भारत और पाकिस्तान दोनों के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त करने वाले एकमात्र भारतीय कौन हैं?
Question 10:
मेरा घर स्कूल से बहुत दूर है।' रेखांकित शब्द में कौन-सा कारक है?