Jharkhand Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
Raja Singh Vishnu was the ruler of _________ dynasty.
राजा सिंह विष्णु _________ वंश के शासक थे।
Question 2:
'धरेश' का सही संधि विच्छेद है-
Question 3:
The ratio of the length, breadth and height of a room is 3 : 2 : 1. If its volume is 3072 cubic metres, find its breadth.
एक कमरे की लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई का अनुपात 3 : 2 : 1 है। यदि इसका आयतन 3072 घन मीटर है, तो इसकी चौड़ाई ज्ञात कीजिए।
Question 4:
इनमें से कौन-सा शब्द 'क्षेत्र' शब्द का अर्थ नहीं है?
Question 5:
Which of the following rivers flows towards east?
निम्नलिखित में से कौन सी नदी पूर्व की ओर बहती है?
Question 6:
निम्नलिखित में से एक तत्पुरुष समास का उदाहरण नहीं है:
Question 7:
अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए।
बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल क्यों होता है?
Question 8:
Who is the only Indian to receive the highest civilian award of both India and Pakistan?
भारत और पाकिस्तान दोनों के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त करने वाले एकमात्र भारतीय कौन हैं?
Question 9:
दुलारी और टुन्नू की भेंट किस स्थान पर हुई थी ?
Question 10:
रानी के सूट पर कितना खर्चा आया था ?