Jharkhand Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

In ∆ABC, points D and E are on the sides AB and AC respectively such that DE || BC and AD : DB = 3 : 11 If EA = 3.3 cm, find the value of AC.

∆ABC में, बिंदु D और E क्रमशः भुजाओं AB और AC पर इस प्रकार हैं कि DE || BC और AD : DB = 3 : 11 यदि EA = 3.3 सेमी है, तो AC का मान ज्ञात कीजिए।

  • 1.1 सेमी

  • 5.5 सेमी

  • 4 सेमी

  • 4.4 सेमी

Question 2:

If the principal amount is ₹ 13,000, then the simple interest for 4 years at 5% per annum will be ______.

यदि मूलधन राशि ₹ 13,000 है, तो 5% प्रति वर्ष की दर से 4 वर्ष का साधारण ब्याज ______ होगा।

  • ₹1,300

  • ₹2,750

  • ₹2,600

  • ₹5,200

Question 3:

ताजमहल कहाँ है?" यह किस प्रकार का वाक्य है?

  • विधानवाचक वाक्य

  • प्रश्नवाचक वाक्य

  • निषेधवाचक वाक्य

  • संकेतवाचक वाक्य

Question 4:

हथियाना, चिकनाना किस प्रकार की क्रिया है?

  • संयुक्त क्रिया

  • यौगिक क्रिया

  • नामधातु क्रिया

  • प्रेरणार्थक क्रिया

Question 5:

फादर अपने अभिन्न मित्र डॉ. रघुवंश को क्या दिखाते थे?

  • पुस्तकें

  • माँ की चिट्ठियाँ

  • कपड़े

  • इनमें से कोई नहीं

Question 6:

Which of the following is not a part of aggregate demand in an economy?

निम्न में से कौन सा किसी अर्थव्यवस्था में समग्र मांग का भाग नहीं है?

  • जनसंख्या वृद्धि / population growth

  • आयात / import

  • निर्यात / export

  • पूंजीगत माल / Capital goods

Question 7:

अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -

नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए।

बाँध का निर्माण किया जा सकता है।

(वाक्य पूरा कीजिए ।)

  • कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी

  • केवल लकड़ी अथवा मिट्टी से

  • केवल कंक्रीट द्वारा

  • चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से ही

Question 8:

A mixture contains acid and alcohol in the ratio of 3 : 2. On adding 10 liters of alcohol to this mixture, the ratio of acid to alcohol becomes 3 : 5. What was the amount of acid (in liters) in the original mixture?

एक मिश्रण में अम्ल और अल्कोहल 3 : 2 के अनुपात में हैं। इस मिश्रण में 10 लीटर अल्कोहल मिलाने पर, अम्ल का अल्कोहल से अनुपात 3: 5 हो जाता है। मूल मिश्रण में अम्ल की मात्रा (लीटर में) कितनी थी ?

  • 10

  • 4.5

  • 5

  • 5.5

Question 9:

बहिरंग' का विलोम शब्द है

  • अभ्यज्ञ

  • चतुरंग

  • अंतरंग

  • सर्वाङ्ग

Question 10:

लड़कियाँ किनकी प्रशंसा सुनकर वहाँ के हर कष्ट झेल लेती हैं?

  • शिक्षिका की

  • ससुरालवालों की

  • इनमें से कोई नहीं

  • मित्रों की

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.