Jharkhand Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
The square root of 90 will lie between………
90 का वर्गमूल ………के बीच होगा।
Question 2:
In India, the distance between the tracks in Broad Gauge is:
भारत में ब्राड गेज (Broad Gauge) में पटरियों के मध्य की दूरी होती है :
Question 3:
एक समूहवाचक नहीं है-
Question 4:
Which of the following is not a part of aggregate demand in an economy?
निम्न में से कौन सा किसी अर्थव्यवस्था में समग्र मांग का भाग नहीं है?
Question 5:
Which of the following is not a part of aggregate demand in an economy?
निम्न में से कौन सा किसी अर्थव्यवस्था में समग्र मांग का भाग नहीं है?
Question 6:
इनमें से कौन-सा शब्द 'मूल' का अनेकार्थी शब्द है?
Question 7:
Question 8:
'तिथि' शब्द का बहुवचन है-
Question 9:
अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए।
जल की माँग क्यों बढ़ती जा रही है?
Question 10:
Two years ago, the ratio of the ages of Subhash and Pranav was 4 : 5 respectively. Three years from now, this ratio will become 5 : 6. Find the present age of Pranav
दो वर्ष पूर्व, सुभाष और प्रणव की आयु का अनुपात क्रमशः 4 : 5 था। अब से तीन वर्ष पश्चात यह अनुपात 5 : 6 हो जाएगा। प्रणव की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए