Jharkhand Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

मेरा घर स्कूल से बहुत दूर है।' रेखांकित शब्द में कौन-सा कारक है? 

  • संबोधन कारक

  • संप्रदान कारक

  • अपादान कारक

  • अधिकरण कारक

Question 2:

Which of the following rivers flows towards east?

निम्नलिखित में से कौन सी नदी पूर्व की ओर बहती है?

  • ताप्ती / Tapti

  • दामोदर / Damodar

  • नर्मदा / Narmada

  • मांडवी / Mandvi

Question 3:

अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -

नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए।

बाँध का निर्माण किया जा सकता है।

(वाक्य पूरा कीजिए ।)

  • केवल लकड़ी अथवा मिट्टी से

  • केवल कंक्रीट द्वारा

  • चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से ही

  • कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी

Question 4:

फादर अपने अभिन्न मित्र डॉ. रघुवंश को क्या दिखाते थे?

  • कपड़े

  • इनमें से कोई नहीं

  • माँ की चिट्ठियाँ

  • पुस्तकें

Question 5:

Find the total number of prime numbers less than 50.

50 से छोटी अभाज्य संख्याओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।

  • 14

  • 13

  • 15

  • 17

Question 6:

निम्नलिखित में से एक तत्पुरुष समास का उदाहरण नहीं है:

  • कामचोर

  • कूड़ाकचरा

  • रसोईघर

  • मुँहमाँगा

Question 7:

'वह छात्र कक्षा में प्रथम आया है - वाक्य में रेखांकित शब्द है:

  • गुणवाचक विशेषण

  • संख्यावाचक विशेषण

  • परिमाणवाचक विशेषण

  • सार्वनामिक विशेषण

Question 8:

निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?

  • अनुराग ने फल खाए ।

  • पानी बरस रहा है।

  • मैं गेहूँ पिसवाता हूँ

  • श्याम निबंध लिखता है।

Question 9:

A sum of money is invested for 3 years at the rate of compound interest of 6%, 12% and 18% for the first, second and third year respectively. If the amount received in 3 years is ₹ 20,000, find the principal.

कोई धनराशि, पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के लिए क्रमशः 6%, 12% और 18% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 वर्ष के लिए निवेशित की जाती है। यदि 3 वर्ष में प्राप्त मिश्रधन ₹20,000 है, तो मूलधन ज्ञात कीजिए।

  • ₹14,276.58

  • ₹10,276.43

  • ₹12,276.12

  • ₹13,572.46

Question 10:

How much price should the shopkeeper mark on the item whose cost price is ₹ 360 in order to make a profit of 25% after declaring a discount of 10%?

10% की छूट घोषित करने के बाद 25% लाभ प्राप्त करने के लिए, दुकानदार को ₹360 क्रय मूल्य वाली वस्तु पर कितना मूल्य अंकित करना होगा?

  • ₹486

  • ₹460

  • ₹500

  • ₹450

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.