Haryana Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

What do you call the transparent part in front of the eye?

आंख के सामने के पारदर्शी भाग को आप क्या कहते हैं?

  • पुतली / Pupil

  • आईरिस / Iris

  • रेटिना / Retina

  • कॉर्निया / Cornea

Question 2:

If Arpita is the only daughter of Pritam's wife's mother's husband, then how is Arpita related to Pritam's son?

यदि अर्पिता प्रीतम की पत्नी की माँ के पति की इकलौती पुत्री है, तो अर्पिता का प्रीतम के पुत्र से क्या सम्बन्ध है?

  • पुत्री Daughter

  • बहन sister

  • पोती Granddaughter

  • माँ Mother

Question 3:

Which plant tissue is responsible for transporting water and mineral nutrients from the soil to the stems and leaves?

कौन-सा पादप ऊतक मृदा से जल और खनिज पोषकों को तनों और पत्तियों तक पहुँचाने के लिए उत्तरदायी है?

  • कोलेन्काइमा / Collenchyma

  • फ्लोएम / Phloem

  • जाइलम / Xylem

  • पैरेन्काइमा / Parenchyma

Question 4:

Which phenomenon is related to the scattering of light by the molecules of a medium when they are excited to vibrational energy levels?

कौन सी घटना एक माध्यम के अणुओं द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन से संबंधित है जब वे कंपन ऊर्जा स्तरों तक उत्तेजित होते हैं?  

  • रेले प्रभाव / Rayleigh effect

  • हाइजेंस प्रभाव / Huygens effect

  • मैक्सवेल प्रभाव / Maxwell effect

  • रमन प्रभाव / Raman effect

Question 5:

The __________ must be constantly refreshed to store information, otherwise it will lose what it holds.

__________को लगातार रिफ्रेश करते रहना होता है  ताकि सूचना भंडारित रहे, अन्यथा यह उसे खो देगा जो इसने धारण किया है।

  • स्टैटिक रैण्डम ऐक्सेस मेमरी (SRAM) / Static Random Access Memory (SRAM)

  • सिंक्रोनस डायनमिक रैण्डम ऐक्सेस मेमरी (SDRAM) / Synchronous Dynamic Random Access Memory (SDRAM)

  • डायनमिक रैण्डम ऐक्सेस मेमरी (DRAM) / Dynamic RandomAccess Memory (DRAM)

  • डबल डाटा रेट सिंक्रोनस डायनमिक रैण्डम ऐक्सेम मेमरी (DDR-SDRAM) / Double data rate synchronous dynamic random access memory (DDR-SDRAM)

Question 6:

Every year the state of Haryana celebrates 23 September as 'Martyrdom Day' ?

हर साल हरियाणा राज्य 23 सितंबर को 'शहीदी दिवस' के रूप में मनाता है ?

  • राजा नाहर सिंह Raja Nahar Singh

  • बहादुर शाह Bahadur Shah

  • नूर मुहम्मद खान Noor Muhammad Khan

  • राव तुलाराम Rao Tularam

Question 7:

A certain sum of money invested at 12% annual simple interest yields an interest of ₹19,200 after 5 years. Find the amount invested.

एक निश्चित राशि को 12% की वार्षिक साधारण ब्याज दर से निवेश करने पर 5 वर्षों के बाद ₹19,200 का ब्याज प्राप्त होता है। निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिए।

  • ₹30,000

  • ₹32,000

  • ₹28,000

  • ₹ 38,000

Question 8:

Given below is a series in which no letter group is given. Choose the correct option from the given ones that will complete the series.

नीचे एक श्रृंखला दी गई है, जिसमें से एक अक्षर समूह नहीं दिया गया है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो श्रृंखला को पूरा करेगा।

ROD, XUJ, DAP, JGV, ?

  • QMB

  • PMB

  • ONC

  • PNB

Question 9:

निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य पूर्वकालिक क्रिया का उदाहरण है?

  • अजय पढ़ने विद्यालय गया।

  • अजय पढ़कर खाता है।

  • माँ बच्चे को दूध पिलाती है।

  • अजय, विजय से पत्र लिखवाता है।

Question 10:

हरियाणा भारत में ______ सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है।

  • 15वाँ 

  • 18वाँ 

  • 16वाँ 

  • 14वाँ 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.