Haryana Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Suddenly leaving her house started running towards north direction. After 40 m she turns left and runs for 75 m. Then she turned right and ran 30 meters, and then turned right and ran 75 meters. In which direction was she running at the end?

सहसा अपने घर से निकलकर उत्तर दिशा की ओर दौड़ने लगी। 40 मीटर के बाद वह बाएं मुड़ती है और 75 मीटर तक दौड़ती है। फिर वह दायीं ओर मुड़ी और 30 मीटर दौड़ी, और फिर दायीं ओर मुड़कर 75 मीटर दौड़ी। वह अंत में किस दिशा में दौड़ रही थी?

  • पश्चिम West

  • उत्तर north

  • दक्षिण South

  • पूर्व East

Question 2:

In a certain code language, 'LIP' is coded as '40', GILT' is coded as '51'. What will be the code for 'ROPE' in the same code language?

किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'LIP' को '40' लिखा जाता है, GILT' को '51' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'ROPE का कोड क्या होगा?

  • 51

  • 54

  • 56

  • 57

Question 3:

Which of the following organs in the human body is most affected by pneumonia?

मानव शरीर में निम्नलिखित में से कौन-सा अंग निमोनिया रोग से सबसे अधिक प्रभावित होता है?

  • फेफड़े / Lungs

  • वृक्क / Kidney

  • हृदय / Heart

  • मूत्राशय / Bladder

Question 4:

Which district of Haryana was founded by Firoz Shah Tughlaq?

फिरोज शाह तुगलक द्वारा हरियाणा के किस जिले की स्थापना की गई थी?

  • सोनीपत / Sonipat

  • पानीपत / Panipat

  • गुरुग्राम / Gurugram

  • हिसार / Hisar

Question 5:

Every year the state of Haryana celebrates 23 September as 'Martyrdom Day' ?

हर साल हरियाणा राज्य 23 सितंबर को 'शहीदी दिवस' के रूप में मनाता है ?

  • नूर मुहम्मद खान Noor Muhammad Khan

  • राव तुलाराम Rao Tularam

  • बहादुर शाह Bahadur Shah

  • राजा नाहर सिंह Raja Nahar Singh

Question 6:

The present population of a town is 15,625. It increases by 8% and 12% in two consecutive years, but decreases by 22% in the third year. What will be the population of the town at the end of the third year?

एक कस्बे की वर्तमान जनसंख्या 15,625 है। यह दो क्रमागत वर्षों में 8% और 12% बढ़ती है, लेकिन तीसरे वर्ष में 22% घट जाती है। तीसरे वर्ष के अंत में कस्बे की जनसंख्या कितनी होगी?

  • 14,742

  • 15,120

  • 13,230

  • 14,042

Question 7:

The earliest Buddhist texts were written:

सबसे पहले बौद्ध ग्रंथ लिखे गए थेः

  • प्राकृत / Prakrit

  • पाली / Pali

  • अपभ्रंश / Apabhransha

  • संस्कृत / Sanskrit

Question 8:

A shopkeeper distributed a sum of ₹2,50,000 among his three sons in the ratio of 30%, 45% and 25% respectively. How much money did each son inherit?

एक दुकानदार ने ₹2,50,000 की एक धनराशि को अपने तीन पुत्रों के बीच क्रमश: 30%, 45% और 25% के अनुपात में वितरित किया। प्रत्येक पुत्र को विरासत में कितनी धनराशि मिली?

  • ₹75,000, ₹1, 12,000 and ₹63,000

  • ₹75,000, ₹1,14,500 and ₹60,500

  • ₹75,000, ₹1,12,500 and ₹62,500

  • ₹75,000, ₹1, 13,500 and ₹61, 500

Question 9:

What is the least number which when divided by 15 and 20 leaves remainder 9 in each case?

वह न्यूनतम संख्या क्या है जिसे 15 और 20 से विभाजित किए जाने पर प्रत्येक स्थिति में शेषफल 9 रहता है?

  • 65

  • 69

  • 309

  • 60

Question 10:

CPU means

CPU का मतलब है

  • कंप्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट / Computer Processing Unit

  • सेंट्रल प्रीप्रोसेसिंग यूनिट / Central Preprocessing Unit

  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट / Central processing unit

  • कंप्यूटर प्रीप्रोसेसिंग यूनिट / Computer preprocessing unit

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.