Each table is presented in the form of a spreadsheet grid, called a ……………..
प्रत्येक टेबल एक स्प्रेडशीट ग्रिड के रूप में प्रस्तुत होती है, जिसे …………….. कहते हैं।
क्वेरीज / Queries
टेबल्स / Tables
रिकॉर्ड / Record
डेटाशीट / Datasheet
स्प्रेडशीट ग्रिड के रूप में प्रस्तुत होन वाली प्रत्येक टेबल को डेटाशीट कहते है। यह टेबल क एक संग्रह है। डेटाशीट के एक्सेस में डेटा देखने वा उपयोगी कार्य किया जाता है।
Question 2:
A shopkeeper distributed a sum of ₹2,50,000 among his three sons in the ratio of 30%, 45% and 25% respectively. How much money did each son inherit?
एक दुकानदार ने ₹2,50,000 की एक धनराशि को अपने तीन पुत्रों के बीच क्रमश: 30%, 45% और 25% के अनुपात में वितरित किया। प्रत्येक पुत्र को विरासत में कितनी धनराशि मिली?
₹75,000, ₹1,12,500 and ₹62,500
₹75,000, ₹1, 13,500 and ₹61, 500
₹75,000, ₹1, 12,000 and ₹63,000
₹75,000, ₹1,14,500 and ₹60,500
धनराशि का अनुपात-
30% : 45% : 25%
6 : 9 : 5
(6 + 9 + 5) → 250000
20 यूनिट → 250000
1 यूनिट → 12500
.:. पहले पुत्र को मिली धनराशि = 6 × 12500 = ₹75000
दूसरे पुत्र को मिली धनराशि = 9 × 12500 = ₹112500
तीसरे पुत्र को मिली धनराशि = 5 × 12500 = ₹62500
Question 3:
The present population of a town is 15,625. It increases by 8% and 12% in two consecutive years, but decreases by 22% in the third year. What will be the population of the town at the end of the third year?
एक कस्बे की वर्तमान जनसंख्या 15,625 है। यह दो क्रमागत वर्षों में 8% और 12% बढ़ती है, लेकिन तीसरे वर्ष में 22% घट जाती है। तीसरे वर्ष के अंत में कस्बे की जनसंख्या कितनी होगी?
14,042
15,120
14,742
13,230
Question 4:
The earliest Buddhist texts were written:
सबसे पहले बौद्ध ग्रंथ लिखे गए थेः
प्राकृत / Prakrit
अपभ्रंश / Apabhransha
संस्कृत / Sanskrit
पाली / Pali
पाली कैनन, जिसे त्रिपिटक (पाली: 'ट्रिपल बास्केट) भी कहा जाता है, बौद्ध धर्म की शाखा थेरवाद ("बुजुर्गों का मार्ग") की पाली में पहली बार दर्ज किया गया पूर्ण सिद्धांत है।
Question 5:
₹24000
₹25300
₹25000
₹26300
Question 6:
Which river of Haryana joins Markanda river near Mulana?
हरियाणा की कौन-सी नदी मुलाना के समीप मारकण्डा नदी में मिलती है?
दोहन नदी / Dohan River
कृष्णावती नदी / Krishnavati River
टांगरी नदी / Tangri River
साहिबी नदी / Sahibi River
हरियाणा की दो प्रमुख नदियाँ है। यमुना पूर्वी सीमा पर स्थित है। इस नदी से नहरें निकाली गई हैं जिनसे इस प्रदेश में सिंचाई की जाती है। मारकाण्डा, टांगरी, सरस्वती और घग्घर नदियाँ शिवालिक की पहाड़ियों से निकलती हैं। टांगरी मुलाना के समीप मारकण्डा नदी में मिलती है मारकण्डा नदी टिथाना के समीप घग्घर नदी में मिलती है।
Question 7:
निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए - जो किनारे से सटे हुए हो।
अतिक्रमण
पठार
अधित्यका
तटवर्ती
सही उत्तर है - तटवर्ती
• अतिक्रमण - हद के बाहर जाना
• अधित्यका - पहाड़ के ऊपर की समतल भूमि
• पठार - धरातल का विशिष्ट स्थल रूप जो अपने आस पास की जमींन से पर्याप्त ऊँचा होता है
• जो उस वाक्यांश के अर्थ को पूरी तरह सिद्ध करता हो तो उसे वाक्यांश के लिए एक शब्द कहते हैं।
वाक्यांश के लिए एक शब्द के उदाहरण-
• जिस पुस्तक में आठ अध्याय हो - अष्टाध्यायी
• खाने योग्य पदार्थ- खाद्य
• देश के लिए अपने प्राण देने वाला- शहीद
• दस वर्षों का समय- दशक
• कार्य करने वाले - कार्यकर्ता
• किसी पद का उम्मीदवार- प्रत्याशी
• कम बोलनेवाला- मितभाषी
• जिसकी तुलना न हो सके - अतुलनीय
• जहां सैनिक निवास करते हो – छावनी
Question 8:
Given below is a series in which no letter group is given. Choose the correct option from the given ones that will complete the series.
नीचे एक श्रृंखला दी गई है, जिसमें से एक अक्षर समूह नहीं दिया गया है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो श्रृंखला को पूरा करेगा।
ROD, XUJ, DAP, JGV, ?
ONC
QMB
PMB
PNB
PMB
Question 9:
Which two numbers are interchanged will make the equation correct?
किन दो संख्याओं को परस्पर बदलने पर समीकरण सही हो जाएगा?
9 – 2 × 4 ÷ 6 = –3
6 and 2
6 and 9
4 and 9
2 and 4
6 and 2
Question 10:
"उससे बैठा नहीं जाता है" में कौन सा वाच्य है?
कर्मवाच्य
कोई नहीं
भाववाच्य
कर्तृवाच्य
दिए गये विकल्पों में 'उससे बैठा नहीं जाता है' यह 'भाववाच्य' का उदाहरण है। इसमें कर्ता या कर्म की प्रधानता न होकर भाव की प्रधानता है।
• भाववाच्य की परिभाषा - क्रिया के जिस रूप में न तो कर्ता की प्रधानता हो न कर्म की, बल्कि क्रिया का भाव ही प्रधान हो, वहाँ भाववाच्य होता है।
• उदाहरण -
• मुझसे उठा नहीं जाता।
• मुझसे सोया नही जाता।
• उक्त वाक्यों में कर्ता या कर्म प्रधान न होकर भाव मुख्य हैं, अतः इनकी क्रियाएँ भाववाच्य का उदाहरण हैं।
• क्रिया के उस रूपान्तरण को वाच्य कहा जाता है जिसके द्वारा यह पता चलता है कि वाक्य में कर्ता, कर्म अथवा भाव में से किसकी प्रधानता है अर्थात् किस के अनुसार क्रिया के पुरुष, वचन तथा लिंग निर्धारित हुए हैं।
• वाच्य के प्रकार-वाच्य के प्रकार अथवा भेद तीन होते हैं-