Haryana Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
Who has recently taken over the charge of Principal Director General of Press Information Bureau?
हाल ही में पत्र सूचना कार्यालय की प्रधान महानिदेशक का कार्यभार किसने संभाला है?
Question 2:
Which of the following laws states that when the temperature remains constant, the volume of a given mass of gas is inversely proportional to the pressure of the gas?
निम्नलिखित में से कौन सा नियम कहता है कि तापमान स्थिर रहने पर, गैस के दिए गए द्रव्यमान का आयतन गैस के दाब के व्युत्क्रमानुपाती होता है?
Question 3:
Statements: I. All T are P.
II. Some P are Q.
Conclusions: I. Some Q are P.
II. Some P are T.
कथनः I. सभी T, P हैं।
II. कुछ P, Q हैं।
निष्कर्षः I. कुछ Q, P हैं।
II. कुछ P, T हैं।
Question 4:
The average marks obtained by Reena in 16 exams is 26. The average marks obtained by Shreya so far is 24, but she has given only 12 exams so far. What is the average marks Shreya must get in the remaining 4 exams to perform at par with Reena?
रीना द्वारा 16 परीक्षाओं में प्राप्त अंकों का औसत 26 है। श्रेया द्वारा अब तक प्राप्त अंकों का औसत 24 है, लेकिन उसने अब तक केवल 12 परीक्षाएं दी हैं। रीना के समान प्रदर्शन करने के लिए श्रेया को शेष 4 परीक्षाओं में औसतन कितने अंक प्राप्त करने होंगे?
Question 5:
At which place in Haryana was the world famous Geeta preached by Lord Krishna?
भगवान श्रीकृष्ण द्वारा विश्व प्रसिद्ध गीता का उपदेश हरियाणा के किस स्थान पर दिया गया था?
Question 6:
Suddenly leaving her house started running towards north direction. After 40 m she turns left and runs for 75 m. Then she turned right and ran 30 meters, and then turned right and ran 75 meters. In which direction was she running at the end?
सहसा अपने घर से निकलकर उत्तर दिशा की ओर दौड़ने लगी। 40 मीटर के बाद वह बाएं मुड़ती है और 75 मीटर तक दौड़ती है। फिर वह दायीं ओर मुड़ी और 30 मीटर दौड़ी, और फिर दायीं ओर मुड़कर 75 मीटर दौड़ी। वह अंत में किस दिशा में दौड़ रही थी?
Question 7:
Who built Kos Minar?
कोस मीनारों का निर्माण किसने करवाया था?
Question 8:
Which Mahajanapadas of the Buddhist period included parts of modern Haryana?
बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?
Question 9:
How much will ₹ 16000 amount to in one year at 20% annual compound interest, if interest is calculated on half-yearly compound basis?
यदि ब्याज की गणना अर्द्ध-वार्षिक चक्रवृद्धि आधार पर होती है, तो ₹ 16000 की धनराशि 20% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से एक वर्ष कितनी हो जाएगी?
Question 10:
To locate a web page using a browser, you have to search for its ……… in the address or location bar of the browser. Have to type.
किसी ब्राउजर का उपयोग करके वेब पेज का पता लगाने के लिए आपको ब्राउजर के एड्रेस या लोकेशन बार में उसका ………. टाइप करना होगा।