Haryana Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Interchanging which two signs will make the equation correct?

किन दो चिह्नों को परस्पर बदलने पर समीकरण सही हो जाएगा?

19 + 63 ÷ 7 – 8 × 12 = 79

  • ×  and +

  • –  and ×

  • ÷   and –

  • ×  and ÷

Question 2:

Which type of soil is mostly found in the plains of Haryana?

हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस प्रकार की मि‌ट्टी पाई जाती है?

  • पथरीली मिट्टी / Rocky soil

  • बलुई दोमट मिट्टी / Sandy Loam soil

  • रेतीली मिट्टी / Sandy soil

  •  पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी / Yellow brown fertile soil

Question 3:

हरियाणा भारत में ______ सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है।

  • 15वाँ 

  • 16वाँ 

  • 18वाँ 

  • 14वाँ 

Question 4:

Which river of Haryana joins Markanda river near Mulana?

हरियाणा की कौन-सी नदी मुलाना के समीप मारकण्डा नदी में मिलती है?

  • साहिबी नदी / Sahibi River

  • दोहन नदी  / Dohan River

  • टांगरी नदी / Tangri River

  • कृष्णावती नदी / Krishnavati River

Question 5:

What is the smallest fraction among 5/8, 3/4, 13/16, 7/12.

5/8, 3/4, 13/16, 7/12 में से सबसे छोटी भिन्न क्या हैं।

  • 13/16

  • 3/4

  • 5/8

  • 7/12

Question 6:

निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य पूर्वकालिक क्रिया का उदाहरण है?

  • अजय, विजय से पत्र लिखवाता है।

  • अजय पढ़ने विद्यालय गया।

  • माँ बच्चे को दूध पिलाती है।

  • अजय पढ़कर खाता है।

Question 7:

Which of the following numbers is prime?

निम्नलिखित में से कौन सी संख्या अभाज्य है?

  • 571

  • 513

  • 323

  • 715

Question 8:

In a certain code language, 'FRAUD' is coded as 6181214, 'RING' is coded as '189147'. What will be the code for 'GLOBE' in the same code language?

एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FRAUD' को 6181214' लिखा जाता है, 'RING' को '189147' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'GLOBE' का कोड क्या होगा?

  • 7131525

  • 7525121

  • 7121525

  • 7125125

Question 9:

Select the option that is not embedded in the given figure (X) (rotation is not allowed).

उस विकल्प का चयन करें जो दी गई आकृति (X) में अंतर्निहित नहीं है (घुमाने की अनुमति नहीं है)।

Haryana Police Constable (09 June 2024) 6

  • Haryana Police Constable (09 June 2024) 7
  • Haryana Police Constable (09 June 2024) 8
  • Haryana Police Constable (09 June 2024) 9
  • Haryana Police Constable (09 June 2024) 10

Question 10:

In which part of Haryana are the Shivalik mountain ranges located?

हरियाणा के किस भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियाँ स्थित हैं?

  • दक्षिणी-पश्चिमी / South-Western

  • उत्तरी-पूर्वी / North-Eastern

  • दक्षिणी-पूर्वी / South- Eastern

  • उत्तर-पश्चिमी / North-Western

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.