Haryana Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

"उससे बैठा नहीं जाता है" में कौन सा वाच्य है?

  • कर्मवाच्य

  • कोई नहीं

  • कर्तृवाच्य

  • भाववाच्य

Question 2:

Forms a set of parts and initialization (start-up) instructions within ROM.

ROM के भीतर कई भागों और आरंभिक (स्टार्ट-अप) अनुदेशों का एक समुच्चय बनाता है।

  •  बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम (BIOS) / Basic Input Output System (BIOS)

  • यूनिवर्सल सीरियल बस (USB) / Universal Serial Bus (USB)

  • विस्तारण पोर्ट / Expansion port

  • पोर्ट / Port

Question 3:

Six doctors E, G, I, K, M and O are standing in a row facing north (not necessarily in the same order). M is standing to the immediate right of E. K is standing second to the right of O. Two doctors are standing between I and M. K is to the left of G. Who is standing to the immediate right of K?

छः चिकित्सक E, G, I, K, M  तथा O एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके खड़े हुए हैं (जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में हो)| M, E के तुरंत दाई ओर खड़ा हुआ है। K, O के दाई ओर दूसरे स्थान पर खड़ा हुआ है| I तथा M के मध्य दो चिकित्सक खड़े हुए हैं। K, G के बाई ओर है। K के तुरंत दाई ओर कौन खड़ा हुआ है?

  • I

  • E

  • M

  • G

Question 4:

Select the Venn diagram that best depicts the relationship between the following.

उस वेन आरेख का चयन करें जो निम्नलिखित के बीच के संबंध को सर्वोत्तम रूप से दर्शाता है।

doctors, married, women

डॉक्टर, विवाहित, महिलाएं

Haryana Police Constable (09 June 2024) 2

  • 1

  • 4

  • 2

  • 3

Question 5:

What was the number of small industrial units at the time of formation of district Sirsa in the year 1975?

वर्ष 1975 में जिला सिरसा के गठन के मेरे समय लघु औद्योगिक इकाईयों की संख्या कितनी थी?

  • 445

  • 355

  • 483

  • 395

Question 6:

Which of the following laws states that when the temperature remains constant, the volume of a given mass of gas is inversely proportional to the pressure of the gas?

निम्नलिखित में से कौन सा नियम कहता है कि तापमान स्थिर रहने पर, गैस के दिए गए द्रव्यमान का आयतन गैस के दाब के व्युत्क्रमानुपाती होता है?

  • बॉयल का नियम / Boyle's law

  • केप्लर का नियम / Kepler's law

  • चार्ल्स का नियम / Charles's law

  • ग्राहम का नियम / Graham's law

Question 7:

The present population of a town is 15,625. It increases by 8% and 12% in two consecutive years, but decreases by 22% in the third year. What will be the population of the town at the end of the third year?

एक कस्बे की वर्तमान जनसंख्या 15,625 है। यह दो क्रमागत वर्षों में 8% और 12% बढ़ती है, लेकिन तीसरे वर्ष में 22% घट जाती है। तीसरे वर्ष के अंत में कस्बे की जनसंख्या कितनी होगी?

  • 14,042

  • 13,230

  • 14,742

  • 15,120

Question 8:

CPU means

CPU का मतलब है

  • सेंट्रल प्रीप्रोसेसिंग यूनिट / Central Preprocessing Unit

  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट / Central processing unit

  • कंप्यूटर प्रीप्रोसेसिंग यूनिट / Computer preprocessing unit

  • कंप्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट / Computer Processing Unit

Question 9:

Forms a set of parts and initialization (start-up) instructions within ROM.

ROM के भीतर कई भागों और आरंभिक (स्टार्ट-अप) अनुदेशों का एक समुच्चय बनाता है।

  • विस्तारण पोर्ट / Expansion port

  • पोर्ट / Port

  •  बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम (BIOS) / Basic Input Output System (BIOS)

  • यूनिवर्सल सीरियल बस (USB) / Universal Serial Bus (USB)

Question 10:

Direction: Spot the erroneous part, if any, in the following sentences.

He needed (A) / someone whom (B) / would understand him. (C) / No error (D)

  • C

  • B

  • A

  • D

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.