Haryana Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

"उससे बैठा नहीं जाता है" में कौन सा वाच्य है?

  • भाववाच्य

  • कर्तृवाच्य

  • कर्मवाच्य

  • कोई नहीं

Question 2:

The average marks obtained by Reena in 16 exams is 26. The average marks obtained by Shreya so far is 24, but she has given only 12 exams so far. What is the average marks Shreya must get in the remaining 4 exams to perform at par with Reena?

रीना द्वारा 16 परीक्षाओं में प्राप्त अंकों का औसत 26 है। श्रेया द्वारा अब तक प्राप्त अंकों का औसत 24 है, लेकिन उसने अब तक केवल 12 परीक्षाएं दी हैं। रीना के समान प्रदर्शन करने के लिए श्रेया को शेष 4 परीक्षाओं में औसतन कितने अंक प्राप्त करने होंगे?

  • 28

  • 26

  • 32

  • 30

Question 3:

Six doctors E, G, I, K, M and O are standing in a row facing north (not necessarily in the same order). M is standing to the immediate right of E. K is standing second to the right of O. Two doctors are standing between I and M. K is to the left of G. Who is standing to the immediate right of K?

छः चिकित्सक E, G, I, K, M  तथा O एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके खड़े हुए हैं (जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में हो)| M, E के तुरंत दाई ओर खड़ा हुआ है। K, O के दाई ओर दूसरे स्थान पर खड़ा हुआ है| I तथा M के मध्य दो चिकित्सक खड़े हुए हैं। K, G के बाई ओर है। K के तुरंत दाई ओर कौन खड़ा हुआ है?

  • I

  • E

  • M

  • G

Question 4:

Which phenomenon is related to the scattering of light by the molecules of a medium when they are excited to vibrational energy levels?

कौन सी घटना एक माध्यम के अणुओं द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन से संबंधित है जब वे कंपन ऊर्जा स्तरों तक उत्तेजित होते हैं?  

  • रमन प्रभाव / Raman effect

  • रेले प्रभाव / Rayleigh effect

  • हाइजेंस प्रभाव / Huygens effect

  • मैक्सवेल प्रभाव / Maxwell effect

Question 5: Haryana Police Constable (09 June 2024) 3

  • 288

  • 144

  • 480

  • 400

Question 6:

'भूखे को अन्न दो और प्यासे को जल' वाक्य किस कारक का है?

  • सम्प्रदान

  • अधिकरण

  • अपादान

  • सम्बन्ध

Question 7:

At which place in Haryana was the world famous Geeta preached by Lord Krishna?

भगवान श्रीकृष्ण द्वारा विश्व प्रसिद्ध गीता का उपदेश हरियाणा के किस स्थान पर दिया गया था?

  • पानीपत / Panipat

  • पेहवा / Pehwa

  • कुरुक्षेत्र / Kurukshetra

  • रेवाड़ी / Rewari

Question 8:

From which place in Haryana has evidence of the cultures of the industrial period like Pramdhaya, Harappa, later etc. been found?

औद्योगिक कालीन प्राम्हढ़ा‌या, हड़प्पा, परवर्ती आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?

  • बनावली / Banawali

  • सभी से / From all

  • सीसवाल / Seeswal

  • मिर्जापुर / Mirzapur

Question 9:

Which of the following function keys is used to change the reference mode like a toggle key?

निम्नलिखित में से कौन-सी फंक्शन कुँजी एक टॉगल कुंजी की भाँति सन्दर्भित मोड़ के परिवर्तन के लिए प्रयुक्त होती है?

  • F2

  • F4

  • F6

  • F8

Question 10:

…………… The algorithm compresses the video data to reduce the number of bytes so that it can be easily transmitted and then decompresses it.

…………… एल्गोरिथम विडियो ऑकड़ों को बाइट्स की संख्या घटाने के लिए सम्पीड़ित कर देता है ताकि वह सरलता से संप्रेषित हो सके और फिर असम्पीड़ित कर देता है।

  • MPEG

  • VoIP

  • LAN

  • ETHERNET

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.