Haryana Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Which of the following states is situated in the north of Haryana?

हरियाणा के उत्तर में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदेश स्थित है?

  • राजस्थान / Rajasthan

  • महाराष्ट्र / Maharashtra 

  • उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

  • हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

Question 2:

CPU means

CPU का मतलब है

  • कंप्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट / Computer Processing Unit

  • कंप्यूटर प्रीप्रोसेसिंग यूनिट / Computer preprocessing unit

  • सेंट्रल प्रीप्रोसेसिंग यूनिट / Central Preprocessing Unit

  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट / Central processing unit

Question 3:

"उससे बैठा नहीं जाता है" में कौन सा वाच्य है?

  • भाववाच्य

  • कोई नहीं

  • कर्मवाच्य

  • कर्तृवाच्य

Question 4:

The __________ must be constantly refreshed to store information, otherwise it will lose what it holds.

__________को लगातार रिफ्रेश करते रहना होता है  ताकि सूचना भंडारित रहे, अन्यथा यह उसे खो देगा जो इसने धारण किया है।

  • सिंक्रोनस डायनमिक रैण्डम ऐक्सेस मेमरी (SDRAM) / Synchronous Dynamic Random Access Memory (SDRAM)

  • स्टैटिक रैण्डम ऐक्सेस मेमरी (SRAM) / Static Random Access Memory (SRAM)

  • डायनमिक रैण्डम ऐक्सेस मेमरी (DRAM) / Dynamic RandomAccess Memory (DRAM)

  • डबल डाटा रेट सिंक्रोनस डायनमिक रैण्डम ऐक्सेम मेमरी (DDR-SDRAM) / Double data rate synchronous dynamic random access memory (DDR-SDRAM)

Question 5:

The famous Chinese traveler Hansang has described the splendor and prosperity of which city of Haryana in his book?

प्रसिद्ध चीनी यात्री हेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के किस नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है?

  • रोहतक / Rohtak

  • अम्बाला / Ambala

  • स्थाण्वीश्वर (थानेश्वर) / Sthaneshwar (Thaneshwar)

  • पानीपत / Panipat

Question 6:

Six doctors E, G, I, K, M and O are standing in a row facing north (not necessarily in the same order). M is standing to the immediate right of E. K is standing second to the right of O. Two doctors are standing between I and M. K is to the left of G. Who is standing to the immediate right of K?

छः चिकित्सक E, G, I, K, M  तथा O एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके खड़े हुए हैं (जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में हो)| M, E के तुरंत दाई ओर खड़ा हुआ है। K, O के दाई ओर दूसरे स्थान पर खड़ा हुआ है| I तथा M के मध्य दो चिकित्सक खड़े हुए हैं। K, G के बाई ओर है। K के तुरंत दाई ओर कौन खड़ा हुआ है?

  • G

  • E

  • I

  • M

Question 7:

Which of the following organs in the human body is most affected by pneumonia?

मानव शरीर में निम्नलिखित में से कौन-सा अंग निमोनिया रोग से सबसे अधिक प्रभावित होता है?

  • वृक्क / Kidney

  • हृदय / Heart

  • फेफड़े / Lungs

  • मूत्राशय / Bladder

Question 8:

Good silage should have (pH) value.

अच्छे साइलेज का (पी0एच0) मान होना चाहिए।

  • 4.5 से 5.0 4.5 to 5.0

  • 3.8 से 4.2 3.8 to 4.2

  • 2.5 से 2.8 2.5 to 2.8

  • 5.0 से 5.5 5.0 to 5.5

Question 9:

Rahul bought a sweater at a discount of 25% and saved ₹ 200. What was the price of the sweater before the discount?

राहुल ने 25% की छूट पर एक स्वेटर खरीदा और ₹200 की बचत की। छूट दिए जाने से पहले स्वेटर का मूल्य कितना था ?

  • ₹600

  • ₹400

  • ₹800

  • ₹650

Question 10:

Identify the method that is not used to purify organic compounds.

उस विधि की पहचान करें जिसका उपयोग कार्बनिक यौगिकों को शुद्ध करने के लिए नहीं किया जाता है।

  • अवसादन / Sedimentation

  • उर्ध्वपातन /Sublimation

  • क्रिस्टलीकरण / Crystallisation

  • आसवन / Distillation

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.