आई.पी.सी. में ……….. के तहत जालसाजी को परिभाषित किया गया है।
धारा 467 / Section 467
धारा 468 / Section 468
धारा 463 / Section 463
धारा 465 / Section 465
आई.पी.सी. में धारा 463 के तहत जालसाजी को परिभाषित किया गया है।
• भारतीय समाज को कानूनी रूप से व्यवस्थित रखने के लिए सन् 1860 में लार्ड मैकॉले की अध्यक्षता में भारतीय दण्ड संहिता बनाई गई थी।
Question 2:
Rahul bought a sweater at a discount of 25% and saved ₹ 200. What was the price of the sweater before the discount?
राहुल ने 25% की छूट पर एक स्वेटर खरीदा और ₹200 की बचत की। छूट दिए जाने से पहले स्वेटर का मूल्य कितना था ?
₹400
₹800
₹600
₹650
Question 3:
When did the Goods and Services Tax (GST) come into effect?
वस्तु और सेवा कर (GST) कब से लागू हुआ?
1 अप्रैल 2016 / 1 April 2016
1 मई 2016 / 1 May 2016
1 अप्रैल 2017 / 1 April 2017
1 जुलाई 2017 / 1 July 2017
1 जुलाई, 2017.
वस्तु एवं सेवा कर (GST) एक मूल्य वर्धित कर है।
Question 4:
From the alternatives given below, select the number pair that will come in place of the question mark (?) in the following series.
नीचे दिए विकल्पों में से उस संख्या युग्म को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्नों (?) के स्थान पर आएगी।
16, 17, 23, 18, 19, 26, 20, 21, 29, 22, ?, ?
25, 36
36, 25
23, 32
32, 23
23, 32
Question 5:
Which Mahajanapadas of the Buddhist period included parts of modern Haryana?
बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?
सूरसेन और अवन्ती / Surasena and Avanti
अस्सक और वत्स / Asaka and Vatsa
कुरू और पांचाल / Kuru and Panchal
कौशल और वज्जी / Kaushal and Vajji
बौद्धकाल के आरंभ में सोलह महाजनपदों की चर्चा बौद्ध साहित्य में विस्तार पूर्वक हुई है | इनमे कुरु , पांचाल , सूरसेन , अवन्ती , वज्जी , कौशल , अंग , मल्ल , चैत्य , वत्स , मगध , अस्सक , गांधार , कंबोज और काशी का उल्लेख हुआ है | आधुनिक हरियाणा के भाग उस समय कुरु और पांचाल महाजनपदों के भाग थे |
Question 6:
Choose the incorrectly spelt word.
Count
Wsated
Slim
Interest
The correct answer is option no.(2) 'Wsated'
• The incorrectly spelt word is 'Wsated'
• The correct spelling of the given word is 'Wasted'.
• The word 'Wasted' means used or expended carelessly or to no purpose. (बेकार)
• Example: There is no more wasted effort than continually to refer to the past.
Therefore, the correct answer is option no.(2)
• The correctly spelt words are:
• Slim- thin in an attractive way. (पतला)
• Interest- the feeling of wanting to give your attention to something. (रूचि)
• Count- to calculate the number of people or things in a group. (गिनना)
Question 7:
'भूखे को अन्न दो और प्यासे को जल' वाक्य किस कारक का है?
सम्बन्ध
सम्प्रदान
अधिकरण
अपादान
Question 8:
…………… The algorithm compresses the video data to reduce the number of bytes so that it can be easily transmitted and then decompresses it.
…………… एल्गोरिथम विडियो ऑकड़ों को बाइट्स की संख्या घटाने के लिए सम्पीड़ित कर देता है ताकि वह सरलता से संप्रेषित हो सके और फिर असम्पीड़ित कर देता है।
VoIP
LAN
MPEG
ETHERNET
(MPEG) एक सम्पीड़न मानक का उपयोग वीडियो और ऑडियो फाइलों को एक छोटे भौतिक आकार में सम्पीड़ित करने के लिए किया जाता है। यह इन फाइलों के प्रसारण को भी सम्भालता है।
• मूविंग पिक्यर एक्सपर्ट्स ग्रुप वह नाम है जो एम.पी.ई.जी. मानको को स्थापित करने हेतु जिम्मेदार लोगों के समूह को दिया जाता है।
Question 9:
"उससे बैठा नहीं जाता है" में कौन सा वाच्य है?
कर्तृवाच्य
कर्मवाच्य
कोई नहीं
भाववाच्य
दिए गये विकल्पों में 'उससे बैठा नहीं जाता है' यह 'भाववाच्य' का उदाहरण है। इसमें कर्ता या कर्म की प्रधानता न होकर भाव की प्रधानता है।
• भाववाच्य की परिभाषा - क्रिया के जिस रूप में न तो कर्ता की प्रधानता हो न कर्म की, बल्कि क्रिया का भाव ही प्रधान हो, वहाँ भाववाच्य होता है।
• उदाहरण -
• मुझसे उठा नहीं जाता।
• मुझसे सोया नही जाता।
• उक्त वाक्यों में कर्ता या कर्म प्रधान न होकर भाव मुख्य हैं, अतः इनकी क्रियाएँ भाववाच्य का उदाहरण हैं।
• क्रिया के उस रूपान्तरण को वाच्य कहा जाता है जिसके द्वारा यह पता चलता है कि वाक्य में कर्ता, कर्म अथवा भाव में से किसकी प्रधानता है अर्थात् किस के अनुसार क्रिया के पुरुष, वचन तथा लिंग निर्धारित हुए हैं।
• वाच्य के प्रकार-वाच्य के प्रकार अथवा भेद तीन होते हैं-
1. कर्तृवाच्य
2. कर्मवाच्य
3. भाववाच्य
Question 10:
…………… The algorithm compresses the video data to reduce the number of bytes so that it can be easily transmitted and then decompresses it.
…………… एल्गोरिथम विडियो ऑकड़ों को बाइट्स की संख्या घटाने के लिए सम्पीड़ित कर देता है ताकि वह सरलता से संप्रेषित हो सके और फिर असम्पीड़ित कर देता है।
MPEG
VoIP
ETHERNET
LAN
(MPEG) एक सम्पीड़न मानक का उपयोग वीडियो और ऑडियो फाइलों को एक छोटे भौतिक आकार में सम्पीड़ित करने के लिए किया जाता है। यह इन फाइलों के प्रसारण को भी सम्भालता है।
• मूविंग पिक्यर एक्सपर्ट्स ग्रुप वह नाम है जो एम.पी.ई.जी. मानको को स्थापित करने हेतु जिम्मेदार लोगों के समूह को दिया जाता है।