Haryana Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

The __________ must be constantly refreshed to store information, otherwise it will lose what it holds.

__________को लगातार रिफ्रेश करते रहना होता है  ताकि सूचना भंडारित रहे, अन्यथा यह उसे खो देगा जो इसने धारण किया है।

  • डबल डाटा रेट सिंक्रोनस डायनमिक रैण्डम ऐक्सेम मेमरी (DDR-SDRAM) / Double data rate synchronous dynamic random access memory (DDR-SDRAM)

  • स्टैटिक रैण्डम ऐक्सेस मेमरी (SRAM) / Static Random Access Memory (SRAM)

  • डायनमिक रैण्डम ऐक्सेस मेमरी (DRAM) / Dynamic RandomAccess Memory (DRAM)

  • सिंक्रोनस डायनमिक रैण्डम ऐक्सेस मेमरी (SDRAM) / Synchronous Dynamic Random Access Memory (SDRAM)

Question 2:

CPU means

CPU का मतलब है

  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट / Central processing unit

  • सेंट्रल प्रीप्रोसेसिंग यूनिट / Central Preprocessing Unit

  • कंप्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट / Computer Processing Unit

  • कंप्यूटर प्रीप्रोसेसिंग यूनिट / Computer preprocessing unit

Question 3:

Forms a set of parts and initialization (start-up) instructions within ROM.

ROM के भीतर कई भागों और आरंभिक (स्टार्ट-अप) अनुदेशों का एक समुच्चय बनाता है।

  • विस्तारण पोर्ट / Expansion port

  • यूनिवर्सल सीरियल बस (USB) / Universal Serial Bus (USB)

  • पोर्ट / Port

  •  बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम (BIOS) / Basic Input Output System (BIOS)

Question 4:

Each table is presented in the form of a spreadsheet grid, called a ……………..

प्रत्येक टेबल एक स्प्रेडशीट ग्रिड के रूप में प्रस्तुत होती है, जिसे …………….. कहते हैं।

  • क्वेरीज / Queries

  • डेटाशीट / Datasheet

  • टेबल्स / Tables

  • रिकॉर्ड / Record

Question 5:

To locate a web page using a browser, you have to search for its ……… in the address or location bar of the browser. Have to type.

किसी ब्राउजर का उपयोग करके वेब पेज का पता लगाने के लिए आपको ब्राउजर के एड्रेस या लोकेशन बार में उसका ………. टाइप करना होगा।

  • बाहरी लिंक / External Link

  • यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर (URL) / Uniform Resource Locator (URL)

  • हाइपरलिंक / Hyperlink

  • आंतरिक लिंक / Internal links

Question 6:

IPC Forgery has been defined under ………..

आई.पी.सी. में ……….. के तहत जालसाजी को परिभाषित किया गया है।

  • धारा 467 / Section 467

  • धारा 465 / Section 465

  • धारा 468 / Section 468

  • धारा 463 / Section 463

Question 7:

Which of the following function keys is used to change the reference mode like a toggle key?

निम्नलिखित में से कौन-सी फंक्शन कुँजी एक टॉगल कुंजी की भाँति सन्दर्भित मोड़ के परिवर्तन के लिए प्रयुक्त होती है?

  • F8

  • F6

  • F4

  • F2

Question 8:

…………… The algorithm compresses the video data to reduce the number of bytes so that it can be easily transmitted and then decompresses it.

…………… एल्गोरिथम विडियो ऑकड़ों को बाइट्स की संख्या घटाने के लिए सम्पीड़ित कर देता है ताकि वह सरलता से संप्रेषित हो सके और फिर असम्पीड़ित कर देता है।

  • ETHERNET

  • MPEG

  • LAN

  • VoIP

Question 9:

The earliest Buddhist texts were written:

सबसे पहले बौद्ध ग्रंथ लिखे गए थेः

  • पाली / Pali

  • संस्कृत / Sanskrit

  • प्राकृत / Prakrit

  • अपभ्रंश / Apabhransha

Question 10:

Under the Government of India Act, ……….., the rule of the English East India Company in British India was abolished.

भारत सरकार अधिनियम, ……….. के अंतर्गत ब्रिटिश भारत में अँग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन समाप्त कर दिया गया था।

  • 1857

  • 1859

  • 1858

  • 1856

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit