Haryana Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
The following figure shows the sequence of folding a piece of paper and how to cut the folded paper. What will it look like when you open the paper?
निम्नांकित आकृतियों में कागज के एक टुकड़े को मोड़ने का क्रम और मुड़े हुए कागज को काटने का तरीका दिखाया गया है। यह कागज खोलने पर कैसा दिखेगा?
Question 2:
Which of the following articles of the Constitution of India states that Hindi in the Devanagari script shall be the official language of the Union?
भारत के संविधान के निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद कहता है कि देवनागरी लिपि में हिंदी संघ की राजभाषा होगी?
Question 3:
The present population of a town is 15,625. It increases by 8% and 12% in two consecutive years, but decreases by 22% in the third year. What will be the population of the town at the end of the third year?
एक कस्बे की वर्तमान जनसंख्या 15,625 है। यह दो क्रमागत वर्षों में 8% और 12% बढ़ती है, लेकिन तीसरे वर्ष में 22% घट जाती है। तीसरे वर्ष के अंत में कस्बे की जनसंख्या कितनी होगी?
Question 4:
In which part of Haryana are the Shivalik mountain ranges located?
हरियाणा के किस भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियाँ स्थित हैं?
Question 5:
A shopkeeper distributed a sum of ₹2,50,000 among his three sons in the ratio of 30%, 45% and 25% respectively. How much money did each son inherit?
एक दुकानदार ने ₹2,50,000 की एक धनराशि को अपने तीन पुत्रों के बीच क्रमश: 30%, 45% और 25% के अनुपात में वितरित किया। प्रत्येक पुत्र को विरासत में कितनी धनराशि मिली?
Question 6:
Five films K, L, M, N and P (not necessarily in the same order) are shown from Monday to Friday. Only one film is shown in a day. Each film is shown only once. Movie K is shown on Monday. Two movies are shown between N and P. L is shown exactly one day after P. How many movies are shown before M?
पाँच फिल्मों K, L, M, N तथा P (जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में हो) को सोमवार से शुक्रवार तक दिखाया जाता है। एक दिन में केवल एक ही फिल्म दिखाई जाती हैं। प्रत्येक फिल्म केवल एक ही बार दिखाई जाती है। फिल्म K सोमवार को दिखाई जाती है। N तथा P के मध्य दो फिल्में दिखाई जाती हैं। L, P के ठीक एक दिन बाद दिखाई जाती हैं। M से पहले कितनी फिल्में दिखाई जाती हैं?
Question 7:
The earliest Buddhist texts were written:
सबसे पहले बौद्ध ग्रंथ लिखे गए थेः
Question 8:
Which river of Haryana joins Markanda river near Mulana?
हरियाणा की कौन-सी नदी मुलाना के समीप मारकण्डा नदी में मिलती है?
Question 9:
Suddenly leaving her house started running towards north direction. After 40 m she turns left and runs for 75 m. Then she turned right and ran 30 meters, and then turned right and ran 75 meters. In which direction was she running at the end?
सहसा अपने घर से निकलकर उत्तर दिशा की ओर दौड़ने लगी। 40 मीटर के बाद वह बाएं मुड़ती है और 75 मीटर तक दौड़ती है। फिर वह दायीं ओर मुड़ी और 30 मीटर दौड़ी, और फिर दायीं ओर मुड़कर 75 मीटर दौड़ी। वह अंत में किस दिशा में दौड़ रही थी?
Question 10: