The ratio of the length and breadth of a rectangular park is 7 : 3. The perimeter of the park is 21000 m. Find the difference between the length and breadth of the park.
किसी आयताकार पार्क की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 7 : 3 है। पार्क का परिमाप 21000 m है। पार्क की लंबाई और चौड़ाई का अंतर ज्ञात कीजिए।
3400 m
3150 m
4200 m
3675 m
Question 2:
Good silage should have (pH) value.
अच्छे साइलेज का (पी0एच0) मान होना चाहिए।
2.5 से 2.8 2.5 to 2.8
3.8 से 4.2 3.8 to 4.2
4.5 से 5.0 4.5 to 5.0
5.0 से 5.5 5.0 to 5.5
पीएच, सामान्यतः 3.8 से 4.2 , साइलेज की अम्लता को मापता है और इसलिए साइलेज को संग्रहित करने की क्षमता को मापता है।
Question 3:
Who built Kos Minar?
कोस मीनारों का निर्माण किसने करवाया था?
शाहजहाँ Shahjahan
अकबर Akbar
शेरशाह सूरी Shershah Suri
किशन सिंह Kishan Singh
कोस मीनार जिस प्रकार आजकल सड़कों पर अगले नगर या गन्तव्य की दूरी बताते 'मील पत्थर' लगे हैं। वे शेरशाह सूरी के काल में कोस मीनार कहलाते थे। जब शेरशाह सूरी ने ऐतिहासिक जी.टी. रोड का निर्माण करवाया था उस समय उसने जनता की सुविधा के लिए प्रत्येक कोस पर इस तरह की एक-एक मीनार खड़ी की थी। एक अनुमानित नाप के अनुसार प्रत्येक कोस में लगभग 2 मील की दूरी शामिल होती है।
Question 4:
Which of the following laws states that when the temperature remains constant, the volume of a given mass of gas is inversely proportional to the pressure of the gas?
निम्नलिखित में से कौन सा नियम कहता है कि तापमान स्थिर रहने पर, गैस के दिए गए द्रव्यमान का आयतन गैस के दाब के व्युत्क्रमानुपाती होता है?
केप्लर का नियम / Kepler's law
ग्राहम का नियम / Graham's law
चार्ल्स का नियम / Charles's law
बॉयल का नियम / Boyle's law
बॉयल का नियम कहता है कि दाब कम होने पर गैस का आयतन बढ़ता है। चार्ल्स का नियम कहता है कि तापमान बढ़ने पर गैस का आयतन बढ़ता है। ग्राहम का नियम कहता है कि गैस के प्रसार या प्रवाह की दर उसके मोलर द्रव्यमान के वर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती होती है।
Question 5:
Who among the following can provide for subsidiary powers of the Supreme Court?
निम्न में से कौन उच्चतम न्यायालय की सहायक शक्तियों के लिए प्रावधान कर सकता है?
भारत की संसद / Parliament of India
भारत का विधि आयोग / Law Commission of India
विधि और न्याय मंत्री / Minister of Law and Justice
भारत के राष्ट्रपति / President of India
भारत की संसद।
सर्वोच्च न्यायालय की सहायक शक्तियाँ (अनुच्छेद 140): संसद, कानून के माध्यम से, सर्वोच्च न्यायालय को अतिरिक्त शक्तियाँ प्रदान कर सकती है जो संविधान के प्रावधानों के अनुरूप हैं। इन अतिरिक्त शक्तियों से न्यायालय को अपने संवैधानिक क्षेत्राधिकार को बेहतर ढंग से पूरा करने में मदद मिलेगी। भारत के राष्ट्रपतिः अनुच्छेद 52-62 (भाग V), भारत की संसदः अनुच्छेद 79-122 (भाग V), सर्वोच्च न्यायालयः अनुच्छेद 124-147 ।
Question 6:
Which Mahajanapadas of the Buddhist period included parts of modern Haryana?
बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?
कुरू और पांचाल / Kuru and Panchal
कौशल और वज्जी / Kaushal and Vajji
अस्सक और वत्स / Asaka and Vatsa
सूरसेन और अवन्ती / Surasena and Avanti
बौद्धकाल के आरंभ में सोलह महाजनपदों की चर्चा बौद्ध साहित्य में विस्तार पूर्वक हुई है | इनमे कुरु , पांचाल , सूरसेन , अवन्ती , वज्जी , कौशल , अंग , मल्ल , चैत्य , वत्स , मगध , अस्सक , गांधार , कंबोज और काशी का उल्लेख हुआ है | आधुनिक हरियाणा के भाग उस समय कुरु और पांचाल महाजनपदों के भाग थे |
Question 7:
Which of the following irrigation schemes has been started under irrigation facility in Ahriwal region of Haryana?
हरियाणा के अहरिवाल क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अंतर्गत निम्न में से कौन-सी सिंचाई स्कीम प्रारंभ की गई है?
हथनी कुंड बैराज / Hathni Kund Barrage
रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई / Rewari Lift Irrigation
भाखड़ा नहर सिंचाई / Bhakra Canal Irrigation
मेवात उठान सिंचाई / Mewat lift irrigation
अहीरवाल क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार करने के लिए रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई स्कीम का निर्माण किया गया है। यह हरियाणा की पाँचवीं लिफ्ट सिंचाई स्कीम है और इसके निर्माण पर 39.60 करोड़ रुपए खर्च हुए। इससे जिला गुड़गाँव, रेवाड़ी और झज्जर के 99 गाँवों की 78.790 एकड़ भूमि सिंचित है।
Question 8:
CPU means
CPU का मतलब है
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट / Central processing unit
कंप्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट / Computer Processing Unit
कंप्यूटर प्रीप्रोसेसिंग यूनिट / Computer preprocessing unit
सेंट्रल प्रीप्रोसेसिंग यूनिट / Central Preprocessing Unit
CPU अर्थात् सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहलाता है। यह कम्प्यूटर के नियंत्रण केंद्र के रूप में कार्य करता है।
Question 9:
In a certain code language, 'FRAUD' is coded as 6181214, 'RING' is coded as '189147'. What will be the code for 'GLOBE' in the same code language?
एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FRAUD' को 6181214' लिखा जाता है, 'RING' को '189147' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'GLOBE' का कोड क्या होगा?
7131525
7121525
7125125
7525121
7121525
Question 10:
A tap can fill a tank in 25 minutes and another tap can empty the same tank in 50 minutes. If both the taps are opened simultaneously, how much time will it take to fill the tank?
एक नल एक टैंक को 25 मिनट में भर सकता है और एक अन्य नल उसी टैंक को 50 मिनट में खाली कर सकता है। यदि वे दोनों नल एक साथ खोल दिये जाते हैं, तो टैंक को भरने में कितना समय लगेगा?