Haryana Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Rahul bought a sweater at a discount of 25% and saved ₹ 200. What was the price of the sweater before the discount?

राहुल ने 25% की छूट पर एक स्वेटर खरीदा और ₹200 की बचत की। छूट दिए जाने से पहले स्वेटर का मूल्य कितना था ?

  • ₹800

  • ₹600

  • ₹650

  • ₹400

Question 2:

Which Mahajanapadas of the Buddhist period included parts of modern Haryana?

बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?

  • कुरू और पांचाल / Kuru and Panchal

  • सूरसेन और अवन्ती / Surasena and Avanti

  • कौशल और वज्जी / Kaushal and Vajji

  • अस्सक और वत्स / Asaka and Vatsa

Question 3: Haryana Police Constable (09 June 2024) 2

  • 35%

  • 30%

  • 25%

  • 40%

Question 4:

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द विशेष्य है?

  • आसीन

  • अग्नि

  • कर्मठ

  • मधुर

Question 5:

Rice of quality A and B costing Rs. 35 per kg and Rs. 65 per kg respectively are mixed. The new average price of the mixture obtained is Rs. 50 per kg. What is the ratio of the quantity of A and B in the mixture?

गुणवत्ता A और B वाले चावल, जिसका मूल्य क्रमश: 35 रुपये प्रति किलो तथा 65 रुपये प्रति किलो है, को मिश्रित किया जाता है। प्राप्त मिश्रण का नया औसत मूल्य 50 रुपये प्रति किलो है। मिश्रण में A और B की मात्रा का अनुपात है?

  • 1:5

  • 1:3

  • 1:1

  • 1:2

Question 6:

Suddenly leaving her house started running towards north direction. After 40 m she turns left and runs for 75 m. Then she turned right and ran 30 meters, and then turned right and ran 75 meters. In which direction was she running at the end?

सहसा अपने घर से निकलकर उत्तर दिशा की ओर दौड़ने लगी। 40 मीटर के बाद वह बाएं मुड़ती है और 75 मीटर तक दौड़ती है। फिर वह दायीं ओर मुड़ी और 30 मीटर दौड़ी, और फिर दायीं ओर मुड़कर 75 मीटर दौड़ी। वह अंत में किस दिशा में दौड़ रही थी?

  • दक्षिण South

  • पश्चिम West

  • उत्तर north

  • पूर्व East

Question 7:

The ratio of the length and breadth of a rectangular park is 7 : 3. The perimeter of the park is 21000 m. Find the difference between the length and breadth of the park.

किसी आयताकार पार्क की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 7 : 3 है। पार्क का परिमाप 21000 m है। पार्क की लंबाई और चौड़ाई का अंतर ज्ञात कीजिए।

  • 3675 m

  • 3150 m

  • 4200 m

  • 3400 m

Question 8:

Where is Chaudhary Charan Singh Agricultural University located?

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय कहाँ अवस्थित है?

  • सिरसा / Sirsa

  • हिसार / Hisar

  • फतेहाबाद / Fathehabad

  • भिवानी / Bhiwani

Question 9:

Interchanging which two signs will make the equation correct?

किन दो चिह्नों को परस्पर बदलने पर समीकरण सही हो जाएगा?

19 + 63 ÷ 7 – 8 × 12 = 79

  • ×  and +

  • –  and ×

  • ×  and ÷

  • ÷   and –

Question 10:

The __________ must be constantly refreshed to store information, otherwise it will lose what it holds.

__________को लगातार रिफ्रेश करते रहना होता है  ताकि सूचना भंडारित रहे, अन्यथा यह उसे खो देगा जो इसने धारण किया है।

  • डायनमिक रैण्डम ऐक्सेस मेमरी (DRAM) / Dynamic RandomAccess Memory (DRAM)

  • डबल डाटा रेट सिंक्रोनस डायनमिक रैण्डम ऐक्सेम मेमरी (DDR-SDRAM) / Double data rate synchronous dynamic random access memory (DDR-SDRAM)

  • स्टैटिक रैण्डम ऐक्सेस मेमरी (SRAM) / Static Random Access Memory (SRAM)

  • सिंक्रोनस डायनमिक रैण्डम ऐक्सेस मेमरी (SDRAM) / Synchronous Dynamic Random Access Memory (SDRAM)

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.