Which of the following states is situated in the north of Haryana?
हरियाणा के उत्तर में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदेश स्थित है?
हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
महाराष्ट्र / Maharashtra
राजस्थान / Rajasthan
उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
हरियाणा के उत्तर में शिवालिक पर्वतमाला और हिमाचल प्रदेश है तथा इसके पश्चिम में पंजाब है। दक्षिण में अरावली की पहाड़ियों और राजस्थान का रेगिस्तान है।
Question 2:
Which Mahajanapadas of the Buddhist period included parts of modern Haryana?
बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?
कौशल और वज्जी / Kaushal and Vajji
सूरसेन और अवन्ती / Surasena and Avanti
अस्सक और वत्स / Asaka and Vatsa
कुरू और पांचाल / Kuru and Panchal
बौद्धकाल के आरंभ में सोलह महाजनपदों की चर्चा बौद्ध साहित्य में विस्तार पूर्वक हुई है | इनमे कुरु , पांचाल , सूरसेन , अवन्ती , वज्जी , कौशल , अंग , मल्ल , चैत्य , वत्स , मगध , अस्सक , गांधार , कंबोज और काशी का उल्लेख हुआ है | आधुनिक हरियाणा के भाग उस समय कुरु और पांचाल महाजनपदों के भाग थे |
Question 3:
In which part of Haryana are the Shivalik mountain ranges located?
हरियाणा के किस भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियाँ स्थित हैं?
उत्तर-पश्चिमी / North-Western
दक्षिणी-पश्चिमी / South-Western
उत्तरी-पूर्वी / North-Eastern
दक्षिणी-पूर्वी / South- Eastern
हरियाणा राज्य के उत्तरी-पूर्वी भाग में स्थित हैं। ये पहाड़ियाँ अधिक ऊँची नहीं है, इन पर्वत श्रेणियों की ऊँचाई 900 मीटर से लेकर 2300 मीटर तक है। इन पहाड़ियों से घग्घर, टांगरी, मारकण्डा तथा सरस्वती नदियाँ निकलती है। इन पहाड़ियों पर ऊँचे-ऊँचे वृक्ष पाए जाते हैं। यहाँ अधिक ठंड पड़ती है तथा वर्षा ऋतु में अधिक वर्षा होती है।
Question 4:
Which district of Haryana was founded by Firoz Shah Tughlaq?
फिरोज शाह तुगलक द्वारा हरियाणा के किस जिले की स्थापना की गई थी?
हरियाणा के हिसार जिले की स्थापना फिरोज शाह तुगलक ने 1354 ई में की थी।
उसके द्वारा निर्मित अन्य शहर फिरोजाबाद, फतेहाबाद, जौनपुर हैं।
उसने 1351 से 1388 ई तक दिल्ली सल्तनत पर शासन किया।
उसने निर्माण भी किया
चार गेटों का एक दीवार वाला किला-दिल्ली गेट
मोरी गेट पूर्व की ओर
नागोरी गेट दक्षिण की ओर
तालकी द्वार पश्चिम की ओर
उसने सभी अन्यायपूर्ण और गैरकानूनी करों को समाप्त कर दिया।
उसने 150 कुओं, 100 पुलों और 50 बांधों का निर्माण किया, और कई नहरों को भी खुदवाया।
उसने ब्राह्मणों पर जजिया कर लगाया।
Question 5:
The name of Haryana mentioned in Rigveda is ?
ऋग्वेद में उल्लेखित हरियाणा का नाम है?
हरना / Harna
रजतं हरयाणे / Rajtan Haryaane
अर्थना / Arthana
हरियाल / Hariyaal
हरियाणा राज्य को मनुस्मृति में हरियाणा राज्य, जो सरस्वती व दृषद्वती नदियों के मध्य स्थित क्षेत्र था, को बह्मावर्त कहा गया है। ऋग्वेद में उल्लिखित नाम रजतं हरयाणे , बाणभट्ट रचित हर्षचरित में श्रीकण्ठ जनपद तथा पुष्पदन्त रचित महापुराण में हरियाणा कहा गया है।
Question 6:
Which of the following irrigation schemes has been started under irrigation facility in Ahriwal region of Haryana?
हरियाणा के अहरिवाल क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अंतर्गत निम्न में से कौन-सी सिंचाई स्कीम प्रारंभ की गई है?
रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई / Rewari Lift Irrigation
भाखड़ा नहर सिंचाई / Bhakra Canal Irrigation
मेवात उठान सिंचाई / Mewat lift irrigation
हथनी कुंड बैराज / Hathni Kund Barrage
अहीरवाल क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार करने के लिए रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई स्कीम का निर्माण किया गया है। यह हरियाणा की पाँचवीं लिफ्ट सिंचाई स्कीम है और इसके निर्माण पर 39.60 करोड़ रुपए खर्च हुए। इससे जिला गुड़गाँव, रेवाड़ी और झज्जर के 99 गाँवों की 78.790 एकड़ भूमि सिंचित है।
Question 7:
Which type of soil is mostly found in the plains of Haryana?
हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
पथरीली मिट्टी / Rocky soil
पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी / Yellow brown fertile soil
रेतीली मिट्टी / Sandy soil
बलुई दोमट मिट्टी / Sandy Loam soil
हरियाणा की भूमि को तीन भागों में बाँटा गया है- पहाड़ी, मैदानी व रेतीली। इसी कारण यहाँ अनेक प्रकार की मिट्टियाँ पाई जाती हैं। पहाड़ी क्षेत्र की मिट्टी पथरीली है। इस प्रकार की मिट्टी मोरनी की पहाड़ियों पर देखी जा सकती है। मैदानी भाग की मिट्टी उपजाऊ है। यहाँ की मिट्टी पीले भूरे रंग की है। इसे यमुना सरस्वती आदि नदियों ने लाकर यहाँ बिछाया है। इस मिट्टी में अनेक प्रकार की फसलें उगाई जाती है। पंचकुला से 30 किमी दूर राज्य की सबसे ऊँची चोटी करोह है। जोकि मोरनी पहाड़ियों में स्थित है। मोरनी पहाड़ियों की औसत ऊँचाई 1.514 मीटर है।
Question 8:
Which river of Haryana joins Markanda river near Mulana?
हरियाणा की कौन-सी नदी मुलाना के समीप मारकण्डा नदी में मिलती है?
दोहन नदी / Dohan River
टांगरी नदी / Tangri River
साहिबी नदी / Sahibi River
कृष्णावती नदी / Krishnavati River
हरियाणा की दो प्रमुख नदियाँ है। यमुना पूर्वी सीमा पर स्थित है। इस नदी से नहरें निकाली गई हैं जिनसे इस प्रदेश में सिंचाई की जाती है। मारकाण्डा, टांगरी, सरस्वती और घग्घर नदियाँ शिवालिक की पहाड़ियों से निकलती हैं। टांगरी मुलाना के समीप मारकण्डा नदी में मिलती है मारकण्डा नदी टिथाना के समीप घग्घर नदी में मिलती है।
Question 9:
Every year the state of Haryana celebrates 23 September as 'Martyrdom Day' ?
हर साल हरियाणा राज्य 23 सितंबर को 'शहीदी दिवस' के रूप में मनाता है ?
हरियाणा हर साल 23 सितंबर को राव तुलाराम की याद में 'शहीदी दिवस' मनाता है।
1857 के विद्रोह के दौरान राव तुला राम स्वतंत्रता सेनानी थे।
राव तुला राम का जन्म 9 दिसंबर 1825 को हुआ था और वे रेवाड़ी के एक यदुवंशी अहीर राजा थे।
हरियाणा के कुछ अन्य महान स्वतंत्रता सेनानी:
सर छोटूराम
शेर नाहर सिंह
नवाब अब्दुर्रहमान खान
नवाब अहमद अली गुलाम खान
पं नेकीराम शर्मा
चौधरी देवीलाल
<img src="" style="height:26px; width:26px" />Additional Information
राजा नाहर सिंहहरियाणा के बल्लभगढ़ के शासक थे और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से शामिल थे।
राजा नाहर सिंह का जन्म 1823 को बल्लभगढ़, हरियाणा में हुआ था।
राजा नाहर सिंह 1857 में भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक थे और 9 जनवरी 1858 को उन्हें अंग्रेजों ने फांसी दे दी थी।
इस दिन को हरियाणा में बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Question 10:
_______ is an extremely high-speed, low-cost process that records computer-generated information directly from a computer tape or cartridge to a small microfilm media.
_______ एक अत्यंत उच्च गति, निम्न लागत प्रक्रिया है, जो कंप्यूटर जनित सूचना को प्रत्यक्षतः कंप्यूटर टेप या कार्टरिज से एक छोटे माइक्रोफिल्म मीडिया से अभिलेखित करती है।
कंप्यूटर ओरिएंटेड माइक्रोफिल्म
कैरेक्टर आउटपुट माइक्रोफिल्म
कैरेक्टर ओरिएंटेड माइक्रोफिल्म
कंप्यूटर आउटपुट माइक्रोफिल्म
कम्प्यूटर आउटपुट माइक्रोफिल्म एक अत्यन्त उच्चगति, निम्न लागत प्रक्रिया है, जो कम्प्यूटर जनित सूचना को प्रत्यक्षतः कम्प्यूटर टेप या कार्टरिज से एक छोटे माइक्रोफिल्म मीडिया से अभिलेखित करती है।