Haryana Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

What was the number of small industrial units at the time of formation of district Sirsa in the year 1975?

वर्ष 1975 में जिला सिरसा के गठन के मेरे समय लघु औद्योगिक इकाईयों की संख्या कितनी थी?

  • 355

  • 395

  • 483

  • 445

Question 2:

Statements: I. All photos are phones.

II. Some phones are yellow.

III. No yellow is red.

Conclusion:

I. Some red are photo.

II. Some yellow are phone.

III. No red are photo.

कथनः I. सभी फोटो फोन हैं।

II. कुछ फोन पीले हैं।

III. कोई पीला लाल नहीं हैं।

निष्कर्षः

I. कुछ लाल फोटो हैं।

II. कुछ पीले फोन हैं।

III. कोई लाल फोटो नहीं हैं।

  • केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। Only conclusion II follows.

  • केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। Only conclusion I follows.

  • कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है। Neither conclusion follows.

  • केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है। Only conclusion III follows.

Question 3:

The following figure shows the sequence of folding a piece of paper and how to cut the folded paper. What will it look like when you open the paper?

निम्नांकित आकृतियों में कागज के एक टुकड़े को मोड़ने का क्रम और मुड़े हुए कागज को काटने का तरीका दिखाया गया है। यह कागज खोलने पर कैसा दिखेगा?

Haryana Police Constable (09 June 2024) 2

  • Haryana Police Constable (09 June 2024) 3
  • Haryana Police Constable (09 June 2024) 4
  • Haryana Police Constable (09 June 2024) 5
  • Haryana Police Constable (09 June 2024) 6

Question 4:

A certain sum of money invested at 12% annual simple interest yields an interest of ₹19,200 after 5 years. Find the amount invested.

एक निश्चित राशि को 12% की वार्षिक साधारण ब्याज दर से निवेश करने पर 5 वर्षों के बाद ₹19,200 का ब्याज प्राप्त होता है। निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिए।

  • ₹ 38,000

  • ₹30,000

  • ₹32,000

  • ₹28,000

Question 5: Haryana Police Constable (09 June 2024) 8

  • ₹26300

  • ₹25300

  • ₹25000

  • ₹24000

Question 6:

The average marks obtained by Reena in 16 exams is 26. The average marks obtained by Shreya so far is 24, but she has given only 12 exams so far. What is the average marks Shreya must get in the remaining 4 exams to perform at par with Reena?

रीना द्वारा 16 परीक्षाओं में प्राप्त अंकों का औसत 26 है। श्रेया द्वारा अब तक प्राप्त अंकों का औसत 24 है, लेकिन उसने अब तक केवल 12 परीक्षाएं दी हैं। रीना के समान प्रदर्शन करने के लिए श्रेया को शेष 4 परीक्षाओं में औसतन कितने अंक प्राप्त करने होंगे?

  • 32

  • 30

  • 28

  • 26

Question 7:

Six doctors E, G, I, K, M and O are standing in a row facing north (not necessarily in the same order). M is standing to the immediate right of E. K is standing second to the right of O. Two doctors are standing between I and M. K is to the left of G. Who is standing to the immediate right of K?

छः चिकित्सक E, G, I, K, M  तथा O एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके खड़े हुए हैं (जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में हो)| M, E के तुरंत दाई ओर खड़ा हुआ है। K, O के दाई ओर दूसरे स्थान पर खड़ा हुआ है| I तथा M के मध्य दो चिकित्सक खड़े हुए हैं। K, G के बाई ओर है। K के तुरंत दाई ओर कौन खड़ा हुआ है?

  • G

  • E

  • M

  • I

Question 8:

'भूखे को अन्न दो और प्यासे को जल' वाक्य किस कारक का है?

  • सम्प्रदान

  • अधिकरण

  • अपादान

  • सम्बन्ध

Question 9:

The earliest Buddhist texts were written:

सबसे पहले बौद्ध ग्रंथ लिखे गए थेः

  • पाली / Pali

  • संस्कृत / Sanskrit

  • प्राकृत / Prakrit

  • अपभ्रंश / Apabhransha

Question 10:

Which of the following numbers is prime?

निम्नलिखित में से कौन सी संख्या अभाज्य है?

  • 571

  • 513

  • 323

  • 715

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.