Haryana Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
Rice of quality A and B costing Rs. 35 per kg and Rs. 65 per kg respectively are mixed. The new average price of the mixture obtained is Rs. 50 per kg. What is the ratio of the quantity of A and B in the mixture?
गुणवत्ता A और B वाले चावल, जिसका मूल्य क्रमश: 35 रुपये प्रति किलो तथा 65 रुपये प्रति किलो है, को मिश्रित किया जाता है। प्राप्त मिश्रण का नया औसत मूल्य 50 रुपये प्रति किलो है। मिश्रण में A और B की मात्रा का अनुपात है?
Question 2:
If Arpita is the only daughter of Pritam's wife's mother's husband, then how is Arpita related to Pritam's son?
यदि अर्पिता प्रीतम की पत्नी की माँ के पति की इकलौती पुत्री है, तो अर्पिता का प्रीतम के पुत्र से क्या सम्बन्ध है?
Question 3:
Question 4:
A certain sum of money invested at 12% annual simple interest yields an interest of ₹19,200 after 5 years. Find the amount invested.
एक निश्चित राशि को 12% की वार्षिक साधारण ब्याज दर से निवेश करने पर 5 वर्षों के बाद ₹19,200 का ब्याज प्राप्त होता है। निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिए।
Question 5:
Suddenly leaving her house started running towards north direction. After 40 m she turns left and runs for 75 m. Then she turned right and ran 30 meters, and then turned right and ran 75 meters. In which direction was she running at the end?
सहसा अपने घर से निकलकर उत्तर दिशा की ओर दौड़ने लगी। 40 मीटर के बाद वह बाएं मुड़ती है और 75 मीटर तक दौड़ती है। फिर वह दायीं ओर मुड़ी और 30 मीटर दौड़ी, और फिर दायीं ओर मुड़कर 75 मीटर दौड़ी। वह अंत में किस दिशा में दौड़ रही थी?
Question 6:
The __________ must be constantly refreshed to store information, otherwise it will lose what it holds.
__________को लगातार रिफ्रेश करते रहना होता है ताकि सूचना भंडारित रहे, अन्यथा यह उसे खो देगा जो इसने धारण किया है।
Question 7:
Select the correct image of the given letter-combination formed in water.
दिए गए अक्षर- संयोजन का जल में निर्मित सही प्रतिबिंब चयनित करें।
Question 8:
If Arpita is the only daughter of Pritam's wife's mother's husband, then how is Arpita related to Pritam's son?
यदि अर्पिता प्रीतम की पत्नी की माँ के पति की इकलौती पुत्री है, तो अर्पिता का प्रीतम के पुत्र से क्या सम्बन्ध है?
Question 9:
The origin place of Bhadawari buffalo is.
भदावरी भैंस का उत्पत्ति स्थान है।
Question 10:
Under the Government of India Act, ……….., the rule of the English East India Company in British India was abolished.
भारत सरकार अधिनियम, ……….. के अंतर्गत ब्रिटिश भारत में अँग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन समाप्त कर दिया गया था।