CTET Level -1 (30 June 2024)

Question 1:

Which one of the following is 'sticky rice' and is a common variety of rice in Assam? 

निम्नलिखित में से कौन-सी असम में खाए जाने वाले चावलों की एक सामान्य किस्म हैं जो पकने के बाद चिपचिपे (स्टिकी) हो जाते हैं? 

  • Bomba rice / बोम्बा चावल 

  • Bora rice / बोरा चावल 

  • Arborio rice/अरबोरीयों चावल 

  • Ponni rice / पोन्नी चावल 

Question 2:

When we burn fuels we get: 

जब हम ईंधन जलाते हैं तो हमें प्राप्त होती है / होते है: 

  • Mechanical and light energy यांत्रिक एवं प्रकाश ऊर्जा 

  • Light and sound energy/प्रकाश एवं ध्वनि ऊर्जा

  • Heat and light energy / ऊष्मा एवं प्रकाश ऊर्जा

  • Only light energy/केवल प्रकाश ऊर्जा 

Question 3:

Consider the following statements about forests:

जंगलों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

(A) 'Torang' means forest in Kuduk language कुडुक भाषा में 'तोरांग' का मतलब जंगल है।

(B) The village Council (Panchayat) in Jharkhand decides which family will get how much land for farming, by lottery / झारखंड में, ग्राम परिषद् (पंचायत) लॉटरी के माध्यम से यह तय करती है कि किस परिवार को कृषि के लिए कितनी भूमि मिलेगी ।

(C) The Right to Forest Act, 2007 gives the rights to people who have been living in the forest for at least 15 years / जंगल अधिकार कानून, 2007 उन लोगों को अधिकार दिलाता है जो कम-से-कम 15 वर्षों से जंगलों में रहे है । 

(D) About three-fourth people in Mizoram are linked to the forests / मिज़ोरम मे लगभग तीन-चौथाई लोग जंगलों से जुड़े हुए है । 

The correct statements are: / इनमें सही कथन है: 

  • A and C/ A और C 

  • A and B / A और B

  • B and C / B और C 

  • A and D / A और D

Question 4:

Read the following statements and choose the correct option: 

Assertion (A) : On applying pressure, gas can be compressed easily. 

Reason (R) : When we apply pressure to a gas, the intermolecular space between gaseous particles decreases and it gets compressed.

निम्नलिखित कथनो को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए: 

अभिकथन (A) : दाब लगाने पर, गैस को आसानी से संपीडित किया जा सकता है। 

कारण (R) : जब हम किसी गैस पर दबाव लगाते हैं, तो गैसीय कणों के बीच अंतराअणुक स्थान कम हो जाता है और यह आसानी से संपीडित हो जाती है। 

  • (A) is false, but (R) is true (A) गलत है, परन्तु (R) सही है । 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। 

  • Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। 

  • (A) is true, but (R) is false (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।

Question 5:

Assertion (A) : In Jhum cultivation, weeds are cut and burnt instead of uprooting.

दावा (A): झूम की खेती में, खरपतवारों को उखाड़ने के स्थान पर काट और जला दिया जाता है । 

Reason (R) : The ash gets mixed in the soil thereby increasing the fertility of the soil.

तर्क (R) : राख मिट्टी में मिल जाती है जिससे कि मिट्टी की उर्वरता बढ़ जाती है। 

सही विकल्प चुनें Choose the correct option

  • (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। Both (A) and (R) are correct and (R) is not the correct explanation of (A).

  • (A) सही है लेकिन (R) गलत है । (A) is correct but (R) is wrong.

  • (A) और (R) दोनों ही गलत है। Both (A) and (R) are wrong.

  • (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। Both (A) and (R) are correct and (R) is the correct explanation of (A).

Question 6:

You are at the railway station and want to reach your hotel. There is a busy highway between the railway station and the hotel. To reach the hotel, first you walk 100 m to the west, then cross a 50 m long zebra crossing to the north, then walk 500 m to the east and finally walk 70 m to the north to reach the hotel. The direction of the railway station with respect to the hotel is.

आप रेलवे स्टेशन पर हैं और अपने होटल पहुँचना चाहते रेलवे स्टेशन और होटल के बीच एक व्यस्त राजमार्ग है। होटल पहुँचने के लिए पहले आप ठीक पश्चिम में 100 मीटर चलते हैं, फिर ठीक उत्तर में 50 मीटर लम्बा जेबरा - क्रॉसिंग पार करते हैं, फिर ठीक पूर्व में 500 मीटर और अन्त में ठीक उत्तर में 70 मीटर दूरी चलकर होटल पहुँचते हैं। होटल के सापेक्ष रेलवे स्टेशन की दिशा है। 

  • उत्तर-पूर्व North-east

  • दक्षिण-पूर्व South-east

  • दक्षिण-पश्चिम South-west

  • उत्तर-पश्चिम North-west

Question 7:

Lunar eclipse occurs on the day of.....…..

चंद्रग्रहण.....….. के दिन होता है। 

  • पूर्णिमा Full Moon

  • नव चन्द्र New Moon

  • बाल चन्द्र Little Moon

  • चौथाई चन्द्र Quarter Moon

Question 8:

Which of the following statements is true regarding elephants? 

निम्नलिखित में से कौन - सा कथन हाथियों में बारे में सही है? 

Assertion (A): An elephant herd has only female elephants and baby elephants.

अभिकथन (A) : हाथियों के झुंड में केवल मादा हाथी और बच्चे हाथी होते हैं। 

Reason (R) : Male elephants move around alone. 

तर्क (R) : नर हाथी चारों ओर अकेले ही घूमते हैं। 

  • Both A and R are true but R is not correct explanation for A/ A और R दोनों सही हैं लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है 

  • A is correct but R is not correct A सही है लेकिन R सही नहीं है 

  • Both A and R. are true and R is the correct explanation for A/ A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या है 

  • Both A and R are not correct A और R दोनों सही नहीं हैं 

Question 9:

A boy boarded a train on 12th September, 2022 at valsad for Nagercoil. The train departed from Valsad at 17:30 hours and reached Nagercoil at 05 : 00 hours on 14th September, 2022. If the distance covered by the train during this time interval is 2059km, the average speed of the train is 

कोई लड़का वलसाड से नगरकोइल जाने के लिए 12 सितम्बर, 2022 को एक ट्रेन में सवार हुआ। यह ट्रेन 17: 30 बजे वलसाड से चलकर 14 सितम्बर, 2022 को 05:00 बजे नगरकोइल पहुँची। यदि इस समय अंतराल में ट्रेन द्वारा चली गयी दूरी 2059 किलोमीटर है, तो ट्रेन की औसत चाल है

  • 62km/h 

  • 56km/h 

  • 52 km/h 

  • 58 km/h 

Question 10:

An ecosystem consists of

किसी पारितंत्र में निहित है 

  • Both living organisms and physical factors of an area / एक क्षेत्र के जीवित प्राणी एवं भौतिक कारक दोनों 

  • Decomposers and Physical factors of an area / एक क्षेत्र के अपघटक और भौतिक कारक 

  • Only physical factors of an area / एक क्षेत्र के केवल भौतिक कारक 

  • Only living organisms of an area / एक क्षेत्र के केवल जीवित प्राणी 

Scroll to Top
Delhi police Exam Date : Viral Notice Roshan Karo EK Zindagi : Garibon Ki Diwali Mein Bano Umeed RRB NTPC CBT – 2 2025 : Answer Key Out RPF Constable 2024 : Physical Date Out Supreme Court Ka Faisla : Sirf Green Patakhe Allowed!