CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024)

Question 1:

Complete this series.

M__OMMN__M__NOMMN__M        

 

  • N N M O

  • M O N M

  • O N M O

  • N O M O

Question 2: CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024) 2

  • 11

  • 10 

  • 12 

Question 3:

दिए गए संख्या पैटर्न में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।

find the mising number in this pattern

CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024) 4

  • 199

  • 299

  • 499

  • 298

Question 4:

निम्नलिखित प्रश्न में, कौन से दो चिन्हों को परस्पर बदलने पर समीकरण संतुलित हो जाता है?

In the following question, which two signs are interchanged to make the equation balanced?

3 ÷ 5 × 8 + 2 – 10 = 13

  • × और ÷ / × and ÷

  • ÷ और – / ÷ and –  

  • ÷ और + / ÷ and +

  • + और – / + and –

Question 5:

Six friends are sitting in a row and facing north. H is sitting between D and G while B is sitting between L and A. A and D are sitting at the extreme ends. Who is sitting between G and B?

छह मित्र एक पंक्ति में बैठे हैं और उत्तर की ओर उन्मुख हैं। H, D और G के बीच बैठा है जबकि B, L और A के बीच बैठा है। A और D अंतिम छोर पर बैठे हैं। G और B के मध्य कौन बैठा है? 

Question 6:

Select the combination of letters which when sequentially filled in the blanks in the letter series will complete the series.

अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें, जिसे अक्षर श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से भरे जाने पर श्रृंखला पूरी हो जायेगी। 

rtx_sx_z_ txy_ _ yz

  • yyrxs 

  • yyrsx 

  • yxyrs 

  • sysyx 

Question 7: CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024) 8

  • d

  • c

  • b

  • a

Question 8:

एक आदमी सूर्योदय की दिशा में 10 मी. आगे की ओर चलता है और फिर 10 मी. अपने दाईं ओर चलता है । उसके बाद, हर बार अपनी बाईं ओर मुड़ने पर क्रमशः 5 मी., 15 मी. और 15 मी. चलता है। अब वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कौन सी दिशा में है।

A man walks 10 m in the direction of sunrise. Walks forward and then walks 10 m. Walks to your right. After that, every time you turn to your left, walk 5m, 15m respectively. and 15 m. Let's go In which direction is he now from his starting point?

  • दक्षिण / South

  • पश्चिम / West

  • पूर्व / East

  • उत्तर / North

Question 9:

Select the number from the given options, which will come in place of question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आएगी । 

19, 23, 32, 48, 73, ? 

  • 108 

  • 111 

  • 109 

  • 103 

Question 10:

ऐसी संख्याओं के समूह का चयन कीजिए जिनमें कुछ सामान्य गुण धर्म है।

Select a set of numbers which have some common properties.

( 31,  19,  41 )

  • (23 33 51 )

  • (27 39 47 )

  • (29 17 37 )

  • (16 27 11 )

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.