CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024)

Question 1:

In a certain code language 'WINTER' is coded as 'XJXQKX' and 'AUTUMN' is coded as 'TRYWWB'. How will 'SEASON' be coded in the same language?

एक निश्चित कूट भाषा में 'WINTER को 'XJXQKX' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ' AUTUMN' को 'TRYWWB' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी भाषा में 'SEASON' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा? 

  • TGDWTT 

  • TTWDGT 

  • TRXCGT 

  • RTXCTT 

Question 2:

'Extrovert' is related to 'Introvert' in the same way as 'Fearful' is related to ' ______’.

'बहिर्मुखी', 'अंतर्मुखी' से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार 'भीरू' ' ______’ से संबंधित है। 

  • साहसिक Bold

  • बौना Dwarf

  • शर्मीला  shy

  • विषैला Poisonous

Question 3:

Select the option which is related to the third letter-cluster in the same way as the second letter-cluster is related to the first letter-cluster.

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है। 

LGS : PLY : : MKB : ? 

  • RQG 

  • PQG 

  • QPH 

  • QOF 

Question 4:

Which letter-cluster will come in place of question mark (?) in the given series and complete the series?

कौन-सा अक्षर-समूह दी गई श्रृंखला में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आकर श्रृंखला को पूर्ण करेगा? 

YWTZ, UTRY, ?, MNNW, IKLV 

  • PSRY 

  • QRQX 

  • QQPX 

  • QSRY

Question 5:

Manoj is the father of Kapil. Kapil is the only son of Maya. Kavya is the daughter of Maya. Neha is the only daughter of Kavya. How is Kapil related to Neha?

मनोज, कपिल के पिता हैं । कपिल, माया का एकलौता बेटा है । काव्या, माया की बेटी है । नेहा, काव्या की एकलौती बेटी है । कपिल का नेहा से क्या संबंध है? 

  • भाई Brother

  • पिता Father

  • दादा Grandfather

  • मामा Uncle

Question 6:

If the two numbers given below are interchanged, which of the following equations will be correct?

नीचे दी गयी दो संख्याओं को आपस में बदल दिया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही होगा? 

4 + 2 ÷ 3 × 8 – 1 = 6 

  • 3 और 4 3 and 4

  • 8 और 4 8 and 4

  • 2 और 4 2 and 4

  • 3 और 8 3 and 8 

Question 7:

If each letter of the word 'FINGER' is arranged in the order of the English alphabet, then the position of how many letters will remain unchanged?

यदि शब्द 'FINGER' के प्रत्येक अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितने अक्षरों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा? 

  • एक One

  • दो Two

  • तीन Three

  • चार Four

Question 8: Cpo Mini Mock Reasoning (17 June 2024) 7

  • c

  • a

  • d

  • b

Question 9:

Which equation will be correct after interchanging two signs.

दो चिन्हों को बदलने पर कौन सा समीकरण सही होगा। 

11 + 9 – 4 × 12 ÷ 6 = 32 

  • × और ÷ 

  • ÷ और – 

  • – और + 

  • × और + 

Question 10: Cpo Mini Mock Reasoning (17 June 2024) 9

  • a

  • b

  • d

  • c

Scroll to Top
SSC GD 2026 Karma Batch Time Table. MP Teacher Vacancy Exam Date Out. Kyon Hain RRB Ki Hindi Alag ? Achi University / College Mein Admission Ke Liye Kaise Karen Taiyari ? Kya Karma Batch Milega Aapko Free?