CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024)
Question 1:
Select the option which is related to the third letter-cluster in the same way as the second letter-cluster is related to the first letter-cluster.
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है।
LGS : PLY : : MKB : ?
Question 2:
एक पासे की तीन भिन्न स्थितियाँ दर्शाई गई हैं। संख्या '2' दर्शाने वाले फलक के विपरीत फलक पर कौन सी संख्या होगी ?
Three different positions of a dice are shown. Which number will be on the face opposite to the face showing the number '2'?
Question 3:
Manoj is the father of Kapil. Kapil is the only son of Maya. Kavya is the daughter of Maya. Neha is the only daughter of Kavya. How is Kapil related to Neha?
मनोज, कपिल के पिता हैं । कपिल, माया का एकलौता बेटा है । काव्या, माया की बेटी है । नेहा, काव्या की एकलौती बेटी है । कपिल का नेहा से क्या संबंध है?
Question 4:
निम्नलिखित जानकारी को पढ़ें और इसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।"
Read the following information and answer the questions based on it.
'F – D' का मतलब 'F D का पिता है' / 'F – D' means 'F is the father of D'
'F + D' का मतलब 'F, D की बेटी है' / 'F + D' means 'F is the daughter of D'
'F ÷ D' का मतलब 'F, D का बेटा है' / 'F ÷ D' means 'F is the son of D'
'F × D' का मतलब 'F, D की पत्नी है' / 'F × D' means 'F is the wife of D'
निम्नलिखित में से किसका मतलब होगा कि Z, Y का पिता है
Which of the following would mean that Z is the father of Y?
Question 5:
In a certain code language 'WINTER' is coded as 'XJXQKX' and 'AUTUMN' is coded as 'TRYWWB'. How will 'SEASON' be coded in the same language?
एक निश्चित कूट भाषा में 'WINTER को 'XJXQKX' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ' AUTUMN' को 'TRYWWB' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी भाषा में 'SEASON' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?
Question 6:
यदि ÷ का अर्थ + है, + का अर्थ × है × का अर्थ – है, और - का अर्थ ÷ है तो निम्न का मान कितना होगा?
If ÷ means +, + means ×, × means –, and - means ÷, then what is the value of the following?
[(1440 – 36 × 16) + 15] + 5 ÷ (144 – 12 ) + 25 = ?
Question 7:
एक आदमी सूर्योदय की दिशा में 10 मी. आगे की ओर चलता है और फिर 10 मी. अपने दाईं ओर चलता है । उसके बाद, हर बार अपनी बाईं ओर मुड़ने पर क्रमशः 5 मी., 15 मी. और 15 मी. चलता है। अब वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कौन सी दिशा में है।
A man walks 10 m in the direction of sunrise. Walks forward and then walks 10 m. Walks to your right. After that, every time you turn to your left, walk 5m, 15m respectively. and 15 m. Let's go In which direction is he now from his starting point?
Question 8:
Question 9:
Select the combination of letters which when sequentially filled in the blanks in the letter series will complete the series.
अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें, जिसे अक्षर श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से भरे जाने पर श्रृंखला पूरी हो जायेगी।
rtx_sx_z_ txy_ _ yz
Question 10:
प्रथम दो शब्दों के बीच संबंध के आधार पर नहीं दिया गया शब्द ज्ञात करें।
Find the missing word based on the relation between the first two words.
FISHES : AQUARIUM :: BIRDS : ……………….