CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024)
Question 1:
एक पासे की तीन भिन्न स्थितियाँ दर्शाई गई हैं। संख्या '2' दर्शाने वाले फलक के विपरीत फलक पर कौन सी संख्या होगी ?
Three different positions of a dice are shown. Which number will be on the face opposite to the face showing the number '2'?
Question 2:
Which equation will be correct after interchanging two signs.
दो चिन्हों को बदलने पर कौन सा समीकरण सही होगा।
11 + 9 – 4 × 12 ÷ 6 = 32
Question 3:
छ: सहकर्मी एक वृत्त में बैठे हैं और उनके चेहरे वृत्त के मध्य भाग की ओर है। डायना पुष्कर और पद्मा के बीच है। प्रियंका, महेश और लकी के बीच में है। पुष्कर और महेश एक-दूसरे के सामने है। महेश के पड़ोसी कौन है?
Six colleagues are sitting in a circle and they are facing towards the center of the circle. Diana is between Pushkar and Padma. Priyanka is between Mahesh and Lucky. Pushkar and Mahesh are facing each other. Who is the neighbor of Mahesh?
Question 4:
hoose the set in which the numbers are related in the same way as the numbers in the following sets. (Note: Operations should be performed on whole numbers without breaking the numbers into their constituent digits. E.g. 13 – Operations on 13 such as addition/subtraction/multiplying 13 etc. can be performed. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
उस समुच्चय को चुनिए जिसमें संख्याएँ ठीक उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएँ संबंधित हैं। (ध्यान दें : संख्याओं को उनके घटक अंकों में अलग-अलग किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदा. 13 - 13 पर संक्रियाएँ जैसे 13 को जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में अलग-अलग करने की ओर फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है )
(7, 49, 343)
(8, 64, 512)
Question 5:
शबनम और मिताली की वर्तमान आयु का अनुपात 4: 7 है। यदि 5 वर्षो के बाद शबनम और मिताली की वर्तमान आयु में 18 वर्ष का अंतर होगा, तो मिताली और शबनम की वर्तमान आयु का योग कितना है?
The ratio of the present ages of Shabnam and Mitali is 4 : 7. If after 5 years the difference between the present ages of Shabnam and Mitali will be 18 years, then what is the sum of the present ages of Mitali and Shabnam?
Question 6:
लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ?
find the missing number ?
28, 20, 40, 32, 64, ?
Question 7:
एक विशिष्ट कोड भाषा में “Who are you” को “432” लिखा जाता है “ They is you” को 485 लिखा जाता है तथा “they are dangerous” को “295” लिखा जाता है इस कोड भाषा में “dangerous” को किस प्रकार लिखा जाएगा
In a certain code language “Who are you” is written as “432”, “They is you” is written as 485 and “they are dangerous” is written as “295”. How is “dangerous” coded in that code language? will be written
Question 8:
Kamal is 82 m north-west of Sarika. If Murli is 82 m north-east of Sarika, then in which direction is Murli from Kamal ?
कमल सारिका से 82 मी. उत्तर - पश्चिम में है । यदि मुरली सारिका से 82 मी. उत्तर-पूर्व में है, तो मुरली कमल से किस दिशा में है ?
Question 9:
Select the number from the given options, which will come in place of question mark (?) in the following series.
दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आएगी ।
19, 23, 32, 48, 73, ?
Question 10:
यदि DANGER का कोड 11 -8 -21 -14 -12 -25 है , तो MACHINE का कोड क्या होगा
If DANGER is coded as 11 -8 -21 -14 -12 -25, then MACHINE is coded as