CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024)

Question 1: CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024) 1

Question 2: CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024) 3

  • a

  • c

  • b

  • d

Question 3:

उन वर्गो के सेट का चयन करें जो दिए गए वेन आरेख का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करते है।

Select the set of classes that best represent the given Venn diagram.

CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024) 4

  • एशिया, भारत, पुणे

  • पानी, नदी, बॉध

  • राज्य, समुद्र, जिला

  • भारत, मुंबई, दिल्ली

Question 4:

निम्नलिखित जानकारी को पढ़ें और इसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।"

Read the following information and answer the questions based on it.

'F – D' का मतलब 'F D का पिता है' / 'F – D' means 'F is the father of D'

'F + D' का मतलब 'F, D की बेटी है' / 'F + D' means 'F is the daughter of D'

'F ÷ D' का मतलब 'F, D का बेटा है' / 'F ÷ D' means 'F is the son of D'

'F × D' का मतलब 'F, D की पत्नी है' / 'F × D' means 'F is the wife of D'

निम्नलिखित में से किसका मतलब होगा कि Z, Y का पिता है

Which of the following would mean that Z is the father of Y?

  • Y + E ÷ Z

  • Y + E – Z

  • Y + E × Z

  • Y – E × Z

Question 5:

Which letter-cluster will come in place of question mark (?) in the given series and complete the series?

कौन-सा अक्षर-समूह दी गई श्रृंखला में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आकर श्रृंखला को पूर्ण करेगा? 

YWTZ, UTRY, ?, MNNW, IKLV 

  • PSRY 

  • QQPX 

  • QSRY

  • QRQX 

Question 6: CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024) 8

  • 15 

  • 13 

  • 12 

Question 7:

hoose the set in which the numbers are related in the same way as the numbers in the following sets. (Note: Operations should be performed on whole numbers without breaking the numbers into their constituent digits. E.g. 13 – Operations on 13 such as addition/subtraction/multiplying 13 etc. can be performed. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)

उस समुच्चय को चुनिए जिसमें संख्याएँ ठीक उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएँ संबंधित हैं। (ध्यान दें : संख्याओं को उनके घटक अंकों में अलग-अलग किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदा. 13 - 13 पर संक्रियाएँ जैसे 13 को जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में अलग-अलग करने की ओर फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है ) 

(7, 49, 343) 

(8, 64, 512) 

  • (5, 25, 225) 

  • (6, 36, 206) 

  • (11, 121, 1221) 

  • (9, 81, 729) 

Question 8:

जिस प्रकार मधुमेह का संबंध इन्सुलिन से है, उसी प्रकार ‘एनीमिया’ का संबंध................. से है।

As diabetes is related to insulin, in the same way 'anemia' is related to ..................

  • हार्मोन hormones

  • आयोडीन Iodine

  • रक्त Blood

  • पानी Water 

Question 9:

दी गई शीट को मोड़कर एक घन बनाया गया है। बनाए गए घन में, निम्नलिखित में, निम्नलिखित में से कौन से अक्षरों की जोड़ी विपरीत फलक पर होगी?

A cube is formed by folding the given sheet. In the cube so formed, which of the following pairs of letters will be on opposite faces?

CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024) 11

  • L और U

  • A और Q

  • Q और E

  • B और E

Question 10: CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024) 13

  • c

  • b

  • d

  • a

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.