CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024)

Question 1:

In a certain code language 'WINTER' is coded as 'XJXQKX' and 'AUTUMN' is coded as 'TRYWWB'. How will 'SEASON' be coded in the same language?

एक निश्चित कूट भाषा में 'WINTER को 'XJXQKX' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ' AUTUMN' को 'TRYWWB' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी भाषा में 'SEASON' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा? 

  • TRXCGT 

  • TTWDGT 

  • RTXCTT 

  • TGDWTT 

Question 2:

एक आदमी सूर्योदय की दिशा में 10 मी. आगे की ओर चलता है और फिर 10 मी. अपने दाईं ओर चलता है । उसके बाद, हर बार अपनी बाईं ओर मुड़ने पर क्रमशः 5 मी., 15 मी. और 15 मी. चलता है। अब वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कौन सी दिशा में है।

A man walks 10 m in the direction of sunrise. Walks forward and then walks 10 m. Walks to your right. After that, every time you turn to your left, walk 5m, 15m respectively. and 15 m. Let's go In which direction is he now from his starting point?

  • पश्चिम / West

  • पूर्व / East

  • उत्तर / North

  • दक्षिण / South

Question 3:

Four words are given, out of which three are similar in a certain way, while one is different from them. Choose the odd word.

चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन एक निश्चित प्रकार से समान हैं, जबकि एक उनसे असंगत है। उस असंगत शब्द का चयन कीजिए। 

  • बहत Baht

  • पेसो Peso

  • रियाल Rial

  • ओस्लो Oslo

Question 4:

If the two numbers given below are interchanged, which of the following equations will be correct?

नीचे दी गयी दो संख्याओं को आपस में बदल दिया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही होगा? 

4 + 2 ÷ 3 × 8 – 1 = 6 

  • 2 और 4 2 and 4

  • 3 और 8 3 and 8 

  • 3 और 4 3 and 4

  • 8 और 4 8 and 4

Question 5:

निम्नलिखित प्रश्न में, कौन से दो चिन्हों को परस्पर बदलने पर समीकरण संतुलित हो जाता है?

In the following question, which two signs are interchanged to make the equation balanced?

3 ÷ 5 × 8 + 2 – 10 = 13

  • ÷ और + / ÷ and +

  • ÷ और – / ÷ and –  

  • + और – / + and –

  • × और ÷ / × and ÷

Question 6: CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024) 5

  • b

  • d

  • c

  • a

Question 7:

Statements :

कथन : 

1. सभी तोते, कबूतर हैं। All parrots are pigeons.

2. कोई कबूतर, मेज नहीं है । No pigeon is a table.

निष्कर्ष : Conclusion :

1. सभी कबूतर, मेजें हैं। All pigeons are tables.

II. कोई भी तोता, मेज नहीं है। No parrot is a table.

  • निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं । Both conclusions I and II follow.

  • केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है । Only conclusion II follows

  • या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है । Either conclusion I or II follows.

  • केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है । Only conclusion I follows.

Question 8:

निम्नलिखित प्रश्न में, कौन से दो चिन्हों को परस्पर बदलने पर समीकरण संतुलित हो जाता है?

In the following question, which two signs are interchanged to make the equation balanced?

3 ÷ 5 × 8 + 2 – 10 = 13

  • ÷ और + / ÷ and +

  • ÷ और – / ÷ and –  

  • + और – / + and –

  • × और ÷ / × and ÷

Question 9:

Select the combination of letters which when sequentially filled in the blanks in the letter series will complete the series.

अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें, जिसे अक्षर श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से भरे जाने पर श्रृंखला पूरी हो जायेगी। 

rtx_sx_z_ txy_ _ yz

  • sysyx 

  • yyrsx 

  • yyrxs 

  • yxyrs 

Question 10:

'Extrovert' is related to 'Introvert' in the same way as 'Fearful' is related to ' ______’.

'बहिर्मुखी', 'अंतर्मुखी' से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार 'भीरू' ' ______’ से संबंधित है। 

  • शर्मीला  shy

  • साहसिक Bold

  • विषैला Poisonous

  • बौना Dwarf

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.