CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024)
Question 1:
यदि DANGER का कोड 11 -8 -21 -14 -12 -25 है , तो MACHINE का कोड क्या होगा
If DANGER is coded as 11 -8 -21 -14 -12 -25, then MACHINE is coded as
Question 2:
निम्नलिखित श्रृखला में प्रश्न चिह्न (?) की जगह आने वाली आकृति का चयन करें।
Select the figure which should come in place of the question mark (?) in the following series.
Question 3:
एक पासे की तीन भिन्न स्थितियाँ दर्शाई गई हैं। संख्या '2' दर्शाने वाले फलक के विपरीत फलक पर कौन सी संख्या होगी ?
Three different positions of a dice are shown. Which number will be on the face opposite to the face showing the number '2'?
Question 4:
Six friends are sitting in a row and facing north. H is sitting between D and G while B is sitting between L and A. A and D are sitting at the extreme ends. Who is sitting between G and B?
छह मित्र एक पंक्ति में बैठे हैं और उत्तर की ओर उन्मुख हैं। H, D और G के बीच बैठा है जबकि B, L और A के बीच बैठा है। A और D अंतिम छोर पर बैठे हैं। G और B के मध्य कौन बैठा है?
Question 5:
लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ?
find the missing number ?
28, 20, 40, 32, 64, ?
Question 6:
निम्नलिखित प्रश्न में, कौन से दो चिन्हों को परस्पर बदलने पर समीकरण संतुलित हो जाता है?
In the following question, which two signs are interchanged to make the equation balanced?
3 ÷ 5 × 8 + 2 – 10 = 13
Question 7:
निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता।
From the following alternatives, select the word which cannot be formed using the letters of the given word.
PRATICULARLY
Question 8:
In a certain code language 'WINTER' is coded as 'XJXQKX' and 'AUTUMN' is coded as 'TRYWWB'. How will 'SEASON' be coded in the same language?
एक निश्चित कूट भाषा में 'WINTER को 'XJXQKX' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ' AUTUMN' को 'TRYWWB' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी भाषा में 'SEASON' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?
Question 9:
Jassi, Akash, Garima, Nitin, Vaishali and Kailash are sitting around a round table facing the centre. Kailash is to the left of Garima who is opposite to Akash, Vaishali is between Akash and Jassi. Who is to the left of Nitin?
जस्सी, आकाश, गरिमा, नितिन, वैशाली और कैलाश एक गोल मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। कैलाश, गरिमा के बाई ओर है, जो आकाश के विपरीत है, वैशाली, आकाश और जस्सी के बीच है। नितिन के बाईं ओर कौन है?
Question 10:
Which option gives the order of the following words as they appear in the English dictionary?
किस विकल्प में निम्नलिखित शब्दों का वह क्रम दिया गया है, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं?
1. Nothing 2. Notebook
3. Notable 4. Notary
5. Nominal