CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024)

Question 1:

दो ट्रक एक ही गोदाम से निकलते है ट्रक A उत्तर की ओर 6 किमी॰ तक जाता है, फिर अपने दाहिनी ओर मुड़ जाता है और आगे 4 किमी॰ दूर जाता है। इस बीच ट्रक B पूर्व में 9 किमी॰ तक जाता है, फिर उत्तर की तरफ मुड़ जाता है और आगे 6 किमी॰ जाता है, फिर वह अपने दाहिनी ओर मुड़ जाता है। और आगे 4 किमी॰ जाता है। ट्रक A के संबंध में ट्रक B कहॉ है?

Two trucks start from the same Factory . Truck A travels 6 km towards North, then turns to its right and travels further 4 km. Meanwhile Truck B goes East for 9 km, then turns North and goes another 6 km, then turns to its right. And goes further 4 km. Where is Truck B with respect to Truck A?

  • 17 किमी॰ पूर्व 17 km east

  • 9 किमी॰ पश्चिम  9 km west

  • 17 किमी॰ पश्चिम17 km west

  • 9 किमी पूर्व  9 km east

Question 2:

जिस प्रकार मधुमेह का संबंध इन्सुलिन से है, उसी प्रकार ‘एनीमिया’ का संबंध................. से है।

As diabetes is related to insulin, in the same way 'anemia' is related to ..................

  • आयोडीन Iodine

  • पानी Water 

  • रक्त Blood

  • हार्मोन hormones

Question 3:

Which equation will be correct after interchanging two signs.

दो चिन्हों को बदलने पर कौन सा समीकरण सही होगा। 

11 + 9 – 4 × 12 ÷ 6 = 32 

  • ÷ और – 

  • × और ÷ 

  • – और + 

  • × और + 

Question 4:

Which letter-cluster will come in place of question mark (?) in the given series and complete the series?

कौन-सा अक्षर-समूह दी गई श्रृंखला में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आकर श्रृंखला को पूर्ण करेगा? 

YWTZ, UTRY, ?, MNNW, IKLV 

  • QRQX 

  • QQPX 

  • PSRY 

  • QSRY

Question 5:

एक कोड भाषा में, PUZZLING को ZZUPGNIL लिखा जाता है और JIPIJAPA को IPIJAPAJ लिखा जाता है तो इसी कोड में SWIZZLED को क्या लिखा जाएगा?

In a code language, PUZZLING is written as ZZUPGNIL and JIPIJAPA is written as IPIJAPAJ, then how will SWIZZLED be written in that code?

  • ZIWDSELZ

  • ZIWSDEZL

  • ZIWSEDLZ

  • ZIWSDELZ

Question 6:

निम्नलिखित जानकारी को पढ़ें और इसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।"

Read the following information and answer the questions based on it.

'F – D' का मतलब 'F D का पिता है' / 'F – D' means 'F is the father of D'

'F + D' का मतलब 'F, D की बेटी है' / 'F + D' means 'F is the daughter of D'

'F ÷ D' का मतलब 'F, D का बेटा है' / 'F ÷ D' means 'F is the son of D'

'F × D' का मतलब 'F, D की पत्नी है' / 'F × D' means 'F is the wife of D'

निम्नलिखित में से किसका मतलब होगा कि Z, Y का पिता है

Which of the following would mean that Z is the father of Y?

  • Y + E × Z

  • Y – E × Z

  • Y + E – Z

  • Y + E ÷ Z

Question 7:

Which option gives the order of the following words as they appear in the English dictionary?

किस विकल्प में निम्नलिखित शब्दों का वह क्रम दिया गया है, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं? 

1. Nothing                    2. Notebook 

3. Notable                     4. Notary 

5. Nominal 

  • 5, 2, 3, 1, 4 

  • 5, 3, 4, 2, 1 

  • 5, 1, 2, 3, 4 

  • 5, 4, 3, 2, 1 

Question 8:

कथन / statement

सभी दीवार घड़ियाँ एनालॉग है। / All wall clocks are analog.

सभी कलाई घड़ियाँ डिजिटल है। / All wrist watches are digital.

सब एनालॉग डिजिटल है। / All analog is digital.

निष्कर्ष / conclusion

I. सभी दीवार घड़ियाँ डिजिटल है। / All wall clocks are digital.

II. कम से कम एक कलाई घड़ी एनालॉग है। / At least one wristwatch is analog.

  • ना ही निष्कर्ष I ना ही निष्कर्ष II निकलता है / Neither conclusion I nor conclusion II follows

  • केवल निष्कर्ष I निकलता है / Only conclusion I follows

  • दोनो निष्कर्ष I और II निकलते हैं / Both conclusions I and II follow

  • केवल निष्कर्ष II निकलता है / Only conclusion II follows

Question 9:

सौरव, मोहित, मुकेश, सुमित तथा भीम को ऊपर से नीचे तक ऊॅचाई के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित किए गए है। सौरव तीसरे स्थान पर है। भीम, सुमित तथा सौरव के मध्य में है, जबकी सुमित ऊपरी छोर पर नही है। ऊपर से दूसरे स्थान पर कौन है?

Saurav, Mohit, Mukesh, Sumit and Bhima are arranged in the decreasing order of height from top to bottom. Sourav is in third place. Bhim is in the middle of Sumit and Sourav, while Sumit is not at the upper end. Who is second from the top?

  • मोहित

  • मुकेश

  •  निर्धारित  नहीं किया जा सकता

  • भीम

Question 10:

एक आदमी सूर्योदय की दिशा में 10 मी. आगे की ओर चलता है और फिर 10 मी. अपने दाईं ओर चलता है । उसके बाद, हर बार अपनी बाईं ओर मुड़ने पर क्रमशः 5 मी., 15 मी. और 15 मी. चलता है। अब वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कौन सी दिशा में है।

A man walks 10 m in the direction of sunrise. Walks forward and then walks 10 m. Walks to your right. After that, every time you turn to your left, walk 5m, 15m respectively. and 15 m. Let's go In which direction is he now from his starting point?

  • पूर्व / East

  • दक्षिण / South

  • उत्तर / North

  • पश्चिम / West

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.