CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024)
Question 1:
शबनम और मिताली की वर्तमान आयु का अनुपात 4: 7 है। यदि 5 वर्षो के बाद शबनम और मिताली की वर्तमान आयु में 18 वर्ष का अंतर होगा, तो मिताली और शबनम की वर्तमान आयु का योग कितना है?
The ratio of the present ages of Shabnam and Mitali is 4 : 7. If after 5 years the difference between the present ages of Shabnam and Mitali will be 18 years, then what is the sum of the present ages of Mitali and Shabnam?
Question 2:
निम्नलिखित प्रश्न में, कौन से दो चिन्हों को परस्पर बदलने पर समीकरण संतुलित हो जाता है?
In the following question, which two signs are interchanged to make the equation balanced?
3 ÷ 5 × 8 + 2 – 10 = 13
Question 3:
एक पासे की तीन भिन्न स्थितियाँ दर्शाई गई हैं। संख्या '2' दर्शाने वाले फलक के विपरीत फलक पर कौन सी संख्या होगी ?
Three different positions of a dice are shown. Which number will be on the face opposite to the face showing the number '2'?
Question 4:
दिए गए संख्या पैटर्न में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
find the mising number in this pattern
Question 5:
Question 6:
उन वर्गो के सेट का चयन करें जो दिए गए वेन आरेख का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करते है।
Select the set of classes that best represent the given Venn diagram.
Question 7:
प्रथम दो शब्दों के बीच संबंध के आधार पर नहीं दिया गया शब्द ज्ञात करें।
Find the missing word based on the relation between the first two words.
FISHES : AQUARIUM :: BIRDS : ……………….
Question 8:
यदि RAMAYANA को BOBZBNBS लिखा जाता है, तो GRANTH को कैसे लिखा जायगा ?
If RAMAYANA is written as BOBZBNBS, how will GRANTH be written?
Question 9:
छ: सहकर्मी एक वृत्त में बैठे हैं और उनके चेहरे वृत्त के मध्य भाग की ओर है। डायना पुष्कर और पद्मा के बीच है। प्रियंका, महेश और लकी के बीच में है। पुष्कर और महेश एक-दूसरे के सामने है। महेश के पड़ोसी कौन है?
Six colleagues are sitting in a circle and they are facing towards the center of the circle. Diana is between Pushkar and Padma. Priyanka is between Mahesh and Lucky. Pushkar and Mahesh are facing each other. Who is the neighbor of Mahesh?
Question 10:
Six friends are sitting in a row and facing north. H is sitting between D and G while B is sitting between L and A. A and D are sitting at the extreme ends. Who is sitting between G and B?
छह मित्र एक पंक्ति में बैठे हैं और उत्तर की ओर उन्मुख हैं। H, D और G के बीच बैठा है जबकि B, L और A के बीच बैठा है। A और D अंतिम छोर पर बैठे हैं। G और B के मध्य कौन बैठा है?