CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024)
Question 1:
In a certain code language 'WINTER' is coded as 'XJXQKX' and 'AUTUMN' is coded as 'TRYWWB'. How will 'SEASON' be coded in the same language?
एक निश्चित कूट भाषा में 'WINTER को 'XJXQKX' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ' AUTUMN' को 'TRYWWB' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी भाषा में 'SEASON' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?
Question 2:
hoose the set in which the numbers are related in the same way as the numbers in the following sets. (Note: Operations should be performed on whole numbers without breaking the numbers into their constituent digits. E.g. 13 – Operations on 13 such as addition/subtraction/multiplying 13 etc. can be performed. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
उस समुच्चय को चुनिए जिसमें संख्याएँ ठीक उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएँ संबंधित हैं। (ध्यान दें : संख्याओं को उनके घटक अंकों में अलग-अलग किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदा. 13 - 13 पर संक्रियाएँ जैसे 13 को जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में अलग-अलग करने की ओर फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है )
(7, 49, 343)
(8, 64, 512)
Question 3:
यदि DANGER का कोड 11 -8 -21 -14 -12 -25 है , तो MACHINE का कोड क्या होगा
If DANGER is coded as 11 -8 -21 -14 -12 -25, then MACHINE is coded as
Question 4:
Four words are given, out of which three are similar in a certain way, while one is different from them. Choose the odd word.
चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन एक निश्चित प्रकार से समान हैं, जबकि एक उनसे असंगत है। उस असंगत शब्द का चयन कीजिए।
Question 5:
Manoj is the father of Kapil. Kapil is the only son of Maya. Kavya is the daughter of Maya. Neha is the only daughter of Kavya. How is Kapil related to Neha?
मनोज, कपिल के पिता हैं । कपिल, माया का एकलौता बेटा है । काव्या, माया की बेटी है । नेहा, काव्या की एकलौती बेटी है । कपिल का नेहा से क्या संबंध है?
Question 6:
लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ?
find the missing number ?
28, 20, 40, 32, 64, ?
Question 7:
निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता।
From the following alternatives, select the word which cannot be formed using the letters of the given word.
PRATICULARLY
Question 8:
Question 9:
निम्नलिखित प्रश्न में, कौन से दो चिन्हों को परस्पर बदलने पर समीकरण संतुलित हो जाता है?
In the following question, which two signs are interchanged to make the equation balanced?
3 ÷ 5 × 8 + 2 – 10 = 13
Question 10:
एक आदमी सूर्योदय की दिशा में 10 मी. आगे की ओर चलता है और फिर 10 मी. अपने दाईं ओर चलता है । उसके बाद, हर बार अपनी बाईं ओर मुड़ने पर क्रमशः 5 मी., 15 मी. और 15 मी. चलता है। अब वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कौन सी दिशा में है।
A man walks 10 m in the direction of sunrise. Walks forward and then walks 10 m. Walks to your right. After that, every time you turn to your left, walk 5m, 15m respectively. and 15 m. Let's go In which direction is he now from his starting point?