CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024)
Question 1:
प्रथम दो शब्दों के बीच संबंध के आधार पर नहीं दिया गया शब्द ज्ञात करें।
Find the missing word based on the relation between the first two words.
FISHES : AQUARIUM :: BIRDS : ……………….
Question 2:
यदि RAMAYANA को BOBZBNBS लिखा जाता है, तो GRANTH को कैसे लिखा जायगा ?
If RAMAYANA is written as BOBZBNBS, how will GRANTH be written?
Question 3:
Question 4:
शबनम और मिताली की वर्तमान आयु का अनुपात 4: 7 है। यदि 5 वर्षो के बाद शबनम और मिताली की वर्तमान आयु में 18 वर्ष का अंतर होगा, तो मिताली और शबनम की वर्तमान आयु का योग कितना है?
The ratio of the present ages of Shabnam and Mitali is 4 : 7. If after 5 years the difference between the present ages of Shabnam and Mitali will be 18 years, then what is the sum of the present ages of Mitali and Shabnam?
Question 5:
Which option gives the order of the following words as they appear in the English dictionary?
किस विकल्प में निम्नलिखित शब्दों का वह क्रम दिया गया है, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं?
1. Nothing 2. Notebook
3. Notable 4. Notary
5. Nominal
Question 6:
hoose the set in which the numbers are related in the same way as the numbers in the following sets. (Note: Operations should be performed on whole numbers without breaking the numbers into their constituent digits. E.g. 13 – Operations on 13 such as addition/subtraction/multiplying 13 etc. can be performed. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
उस समुच्चय को चुनिए जिसमें संख्याएँ ठीक उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएँ संबंधित हैं। (ध्यान दें : संख्याओं को उनके घटक अंकों में अलग-अलग किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदा. 13 - 13 पर संक्रियाएँ जैसे 13 को जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में अलग-अलग करने की ओर फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है )
(7, 49, 343)
(8, 64, 512)
Question 7:
यदि RAMAYANA को BOBZBNBS लिखा जाता है, तो GRANTH को कैसे लिखा जायगा ?
If RAMAYANA is written as BOBZBNBS, how will GRANTH be written?
Question 8:
सौरव, मोहित, मुकेश, सुमित तथा भीम को ऊपर से नीचे तक ऊॅचाई के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित किए गए है। सौरव तीसरे स्थान पर है। भीम, सुमित तथा सौरव के मध्य में है, जबकी सुमित ऊपरी छोर पर नही है। ऊपर से दूसरे स्थान पर कौन है?
Saurav, Mohit, Mukesh, Sumit and Bhima are arranged in the decreasing order of height from top to bottom. Sourav is in third place. Bhim is in the middle of Sumit and Sourav, while Sumit is not at the upper end. Who is second from the top?
Question 9:
Select the combination of letters which when sequentially filled in the blanks in the letter series will complete the series.
अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें, जिसे अक्षर श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से भरे जाने पर श्रृंखला पूरी हो जायेगी।
rtx_sx_z_ txy_ _ yz
Question 10:
In a certain code language 'WINTER' is coded as 'XJXQKX' and 'AUTUMN' is coded as 'TRYWWB'. How will 'SEASON' be coded in the same language?
एक निश्चित कूट भाषा में 'WINTER को 'XJXQKX' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ' AUTUMN' को 'TRYWWB' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी भाषा में 'SEASON' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?