CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024)

Question 1:

निम्नलिखित जानकारी को पढ़ें और इसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।"

Read the following information and answer the questions based on it.

'F – D' का मतलब 'F D का पिता है' / 'F – D' means 'F is the father of D'

'F + D' का मतलब 'F, D की बेटी है' / 'F + D' means 'F is the daughter of D'

'F ÷ D' का मतलब 'F, D का बेटा है' / 'F ÷ D' means 'F is the son of D'

'F × D' का मतलब 'F, D की पत्नी है' / 'F × D' means 'F is the wife of D'

निम्नलिखित में से किसका मतलब होगा कि Z, Y का पिता है

Which of the following would mean that Z is the father of Y?

  • Y – E × Z

  • Y + E – Z

  • Y + E × Z

  • Y + E ÷ Z

Question 2:

एक आदमी सूर्योदय की दिशा में 10 मी. आगे की ओर चलता है और फिर 10 मी. अपने दाईं ओर चलता है । उसके बाद, हर बार अपनी बाईं ओर मुड़ने पर क्रमशः 5 मी., 15 मी. और 15 मी. चलता है। अब वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कौन सी दिशा में है।

A man walks 10 m in the direction of sunrise. Walks forward and then walks 10 m. Walks to your right. After that, every time you turn to your left, walk 5m, 15m respectively. and 15 m. Let's go In which direction is he now from his starting point?

  • उत्तर / North

  • पश्चिम / West

  • पूर्व / East

  • दक्षिण / South

Question 3:

छ: सहकर्मी एक वृत्त में बैठे हैं और उनके चेहरे वृत्त के मध्य भाग की ओर है। डायना पुष्कर और पद्मा के बीच है। प्रियंका, महेश और लकी के बीच में है। पुष्कर और महेश एक-दूसरे के सामने है। महेश के पड़ोसी कौन है?

Six colleagues are sitting in a circle and they are facing towards the center of the circle. Diana is between Pushkar and Padma. Priyanka is between Mahesh and Lucky. Pushkar and Mahesh are facing each other. Who is the neighbor of Mahesh?

  • प्रियंका और पद्मा / Priyanka and Padma

  • डायना और प्रियंका / Diana and Priyanka

  • पुष्कर और डायना / Pushkar and Diana  

  • लकी और प्रियंका / Lucky and Priyanka

Question 4:

कथन / statement

सभी दीवार घड़ियाँ एनालॉग है। / All wall clocks are analog.

सभी कलाई घड़ियाँ डिजिटल है। / All wrist watches are digital.

सब एनालॉग डिजिटल है। / All analog is digital.

निष्कर्ष / conclusion

I. सभी दीवार घड़ियाँ डिजिटल है। / All wall clocks are digital.

II. कम से कम एक कलाई घड़ी एनालॉग है। / At least one wristwatch is analog.

  • ना ही निष्कर्ष I ना ही निष्कर्ष II निकलता है / Neither conclusion I nor conclusion II follows

  • केवल निष्कर्ष I निकलता है / Only conclusion I follows

  • केवल निष्कर्ष II निकलता है / Only conclusion II follows

  • दोनो निष्कर्ष I और II निकलते हैं / Both conclusions I and II follow

Question 5:

एक पासे की तीन भिन्न स्थितियाँ दर्शाई गई हैं। संख्या '2' दर्शाने वाले फलक के विपरीत फलक पर कौन सी संख्या होगी ?

Three different positions of a dice are shown. Which number will be on the face opposite to the face showing the number '2'?

Cpo Mini Mock Reasoning (17 June 2024) 5

  • 4

  • 6

  • 5

  • 3

Question 6:

hoose the set in which the numbers are related in the same way as the numbers in the following sets. (Note: Operations should be performed on whole numbers without breaking the numbers into their constituent digits. E.g. 13 – Operations on 13 such as addition/subtraction/multiplying 13 etc. can be performed. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)

उस समुच्चय को चुनिए जिसमें संख्याएँ ठीक उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएँ संबंधित हैं। (ध्यान दें : संख्याओं को उनके घटक अंकों में अलग-अलग किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदा. 13 - 13 पर संक्रियाएँ जैसे 13 को जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में अलग-अलग करने की ओर फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है ) 

(7, 49, 343) 

(8, 64, 512) 

  • (11, 121, 1221) 

  • (9, 81, 729) 

  • (6, 36, 206) 

  • (5, 25, 225) 

Question 7:

Four words are given, out of which three are similar in a certain way, while one is different from them. Choose the odd word.

चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन एक निश्चित प्रकार से समान हैं, जबकि एक उनसे असंगत है। उस असंगत शब्द का चयन कीजिए। 

  • बहत Baht

  • पेसो Peso

  • ओस्लो Oslo

  • रियाल Rial

Question 8:

Select the number from the given options, which will come in place of question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आएगी । 

19, 23, 32, 48, 73, ? 

  • 109 

  • 111 

  • 103 

  • 108 

Question 9:

Kamal is 82 m north-west of Sarika. If Murli is 82 m north-east of Sarika, then in which direction is Murli from Kamal ?

कमल सारिका से 82 मी. उत्तर - पश्चिम में है । यदि मुरली सारिका से 82 मी. उत्तर-पूर्व में है, तो मुरली कमल से किस दिशा में है ? 

  • पश्चिम West

  • उत्तर North

  • पूर्व East

  • दक्षिण-पूर्व South-east

Question 10: Cpo Mini Mock Reasoning (17 June 2024) 10

Scroll to Top
SSC GD 2026 Karma Batch Time Table. MP Teacher Vacancy Exam Date Out. Kyon Hain RRB Ki Hindi Alag ? Achi University / College Mein Admission Ke Liye Kaise Karen Taiyari ? Kya Karma Batch Milega Aapko Free?