CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024)
Question 1:
एक कोड भाषा में, PUZZLING को ZZUPGNIL लिखा जाता है और JIPIJAPA को IPIJAPAJ लिखा जाता है तो इसी कोड में SWIZZLED को क्या लिखा जाएगा?
In a code language, PUZZLING is written as ZZUPGNIL and JIPIJAPA is written as IPIJAPAJ, then how will SWIZZLED be written in that code?
Question 2:
यदि ÷ का अर्थ + है, + का अर्थ × है × का अर्थ – है, और - का अर्थ ÷ है तो निम्न का मान कितना होगा?
If ÷ means +, + means ×, × means –, and - means ÷, then what is the value of the following?
[(1440 – 36 × 16) + 15] + 5 ÷ (144 – 12 ) + 25 = ?
Question 3:
If the two numbers given below are interchanged, which of the following equations will be correct?
नीचे दी गयी दो संख्याओं को आपस में बदल दिया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही होगा?
4 + 2 ÷ 3 × 8 – 1 = 6
Question 4:
Statements :
कथन :
1. सभी तोते, कबूतर हैं। All parrots are pigeons.
2. कोई कबूतर, मेज नहीं है । No pigeon is a table.
निष्कर्ष : Conclusion :
1. सभी कबूतर, मेजें हैं। All pigeons are tables.
II. कोई भी तोता, मेज नहीं है। No parrot is a table.
Question 5:
hoose the set in which the numbers are related in the same way as the numbers in the following sets. (Note: Operations should be performed on whole numbers without breaking the numbers into their constituent digits. E.g. 13 – Operations on 13 such as addition/subtraction/multiplying 13 etc. can be performed. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
उस समुच्चय को चुनिए जिसमें संख्याएँ ठीक उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएँ संबंधित हैं। (ध्यान दें : संख्याओं को उनके घटक अंकों में अलग-अलग किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदा. 13 - 13 पर संक्रियाएँ जैसे 13 को जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में अलग-अलग करने की ओर फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है )
(7, 49, 343)
(8, 64, 512)
Question 6:
Which option gives the order of the following words as they appear in the English dictionary?
किस विकल्प में निम्नलिखित शब्दों का वह क्रम दिया गया है, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं?
1. Nothing 2. Notebook
3. Notable 4. Notary
5. Nominal
Question 7:
Statements :
कथन :
1. सभी तोते, कबूतर हैं। All parrots are pigeons.
2. कोई कबूतर, मेज नहीं है । No pigeon is a table.
निष्कर्ष : Conclusion :
1. सभी कबूतर, मेजें हैं। All pigeons are tables.
II. कोई भी तोता, मेज नहीं है। No parrot is a table.
Question 8:
ऐसी संख्याओं के समूह का चयन कीजिए जिनमें कुछ सामान्य गुण धर्म है।
Select a set of numbers which have some common properties.
( 31, 19, 41 )
Question 9:
प्रथम दो शब्दों के बीच संबंध के आधार पर नहीं दिया गया शब्द ज्ञात करें।
Find the missing word based on the relation between the first two words.
FISHES : AQUARIUM :: BIRDS : ……………….
Question 10:
Manoj is the father of Kapil. Kapil is the only son of Maya. Kavya is the daughter of Maya. Neha is the only daughter of Kavya. How is Kapil related to Neha?
मनोज, कपिल के पिता हैं । कपिल, माया का एकलौता बेटा है । काव्या, माया की बेटी है । नेहा, काव्या की एकलौती बेटी है । कपिल का नेहा से क्या संबंध है?